सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, May 20, 2017

भारतीय संविधान महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज

भारतीय संविधान
1. भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहॉं करता है?   
►- उच्‍चतम न्‍यायालय में 

2. भारत में पंचायती राज से संबंधित 73वां संशोधन अधिनियम कब लागू हुआ? 
►- 24 अप्रैल, 1994 को

3. जम्‍मू कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ? 
►- 26 जनवरी, 1957

4. भारत में किसी नये राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनुमति से की जा सकती है? 
►-  संसद की अनुमति से

5. नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍यवन किस पर निर्भर करता है? 
►- सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर

6. भारत सरकार का कौन सा पदाधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
►- महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)

7. भारतीय संविधान में प्रदत्‍त मूलभूत अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
►- राष्‍ट्रपति

8. किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
►- राज्‍यपाल 

9. वित्‍तमंत्री केन्‍द्रीय बजट को लोकसभा में किस दिन प्रस्‍तुत करता है?
►- फरवरी के अन्तिम कार्य दिवस में

10. वित्‍त आयोग की स्‍थापना का प्राविधान संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत किया गया है?
►- अनु0 250

11. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्‍यक्ष कौन थे?
►- गणेश वासुदेव मावलंकर

12. वर्तमान में भारत के लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन हैं?
►- M. Thambidurai

13. किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मूल अधिकारों में संशोधन करने की संसद की शक्ति को मान्‍य किया?
►- केशवानन्‍द भारती वाद

14. किस संशोधन विधेयक के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा दिया गया?
►- 65वां संविधान संशोधन

15. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है?

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Follow करे. क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

No comments:

Post a Comment