सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, August 8, 2017

मुगल काल – जहांगीर के बारे में सामान्य जानकारी


1. जहांगीर के बचपन का नाम क्या था ?
►-सलीम

2. जहांगीर का मकबरा कहां बनवाया गया ?
►-लाहौर के निकट शाहदरा

3. जहांगीर का मकबरा किसने बनवाया था ?
►-नूरजहां ।

4. राजगद्दी पर बैठते ही जहांगीर के खिलाफ किसने विद्रोह कर दिया ?
►-जहांगीर का पुत्र खुसरो ।

5. जहांगीर किसे न्याय का प्रतीक मानता था ?
►-सोने की जंजीर


6. राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए जहांगीर ने अपने महल के बाहर किस प्रतीक को लगवाया ?
►-सोने की जंजीर

7. जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की ?
►-आगा रजा

8. किसने गुलाब से इत्र निकालने की विधि खोजी थी ?
►-नूरजहां की मां अस्मत बेगम

9. महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध जहांगीर ने किसे सैन्य अभियान का जिम्मा सौंपा ?
►-शहजादा खुर्रम

10. मुगल काल में किस अंग्रेज के नेतृत्व ने व्यापारिक अनुमति प्राप्त करने में सफलता पाई ?
►-सर टॉमस रो

11. भारत में अंग्रेजों ने पहला करोबारी केंद्र कब और कहां स्थापित किया ?
►-1613 ई. में सूरत में ।

12. किस नाम से जहांगीर ने सिक्के जारी करवाए ?
►-निसार

13. किसके नेतृत्व में पहली बार मुगल दरबार में अंग्रेज आए ?
►-मिशन कैप्टन हॉकिंस

14. जहांगीर की मृत्यु कब हुई ?
►-1627 ई.

15. जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को शहजादा खुसरो की सहायता करने के कारण फांसी की सजा दी ?
►-पांचवे गुरु अर्जुन देव

16. जहांगीर की बेगम नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था ?
►-मेहरुन्निसां

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment