सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, December 13, 2021

जिंदगी में एक बार ये 21 पहेलियाँ जरूर आपको पता होना चाहिए। Hindi Paheliya

नोट :- सभी पहेलियों के उत्तर पोस्ट के अंत में लिखे गए है ध्यान पूर्वक पड़े

1. कल्पना कीजिए आप एक अंधरे कमरे है और
आपको इस अंधरे कमरे से निकलना है
तो कैसे निकलेंगे?

2. रमेश ने एक ऐसी चीज बनाई है,जिससे दीवार
के आर-पार देखा जा सकता है.बताओ वो
चीज क्या है?

3. शतरंज के बोर्ड मे कितने वर्ग होते है?

4. पानी से निकला पेड़ एक;
पात नहीं पर डाल अनेक;
इस पेड़ की ठंडी छाया;
बैठ के नीचे उसको पाया;
बताओ क्या?

5. १.शहद से ज्यादा मीठा ________ है।
२.सूरज से ज्यादा गर्म ________ है।
३.बादशाह को ________ चाहिए।
४.फकीर के पास ________ है।
५.जो ________ खाएगा वह मर जाएगा।
पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है।

6. एक साल मे 12 महीने होते है.
7 महीने 31 दिन के होते है.
कितने महीने 28 दिन के होते है ?

7. गोपाल के माँ को चार पुत्र है,जिसमें
एक का नाम सोमवार,दूसरा का नाम मंगलवार,
तीसरे का नाम बुधवार है तो चौथा
पुत्र का नाम क्या है?

8. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो सोने की,
लेकिन सोने से सस्ती है.

9. वह कौन सा चीज है जो एक जगह से
दूसरे जगह जाती है पर अपनी जगह से
हिलती नही?

10. 4 ड्राईवर एक सवारी इसके पीछे दुनिया सारी..

11. 12 महीने मे कितने seconds होते है?
 
12. वह कौन सा चीज है....जो खरीदता
है वो उसका इस्तेमाल नही करता और
जो इस्तेमाल करता है,
उसको मालूम नही होता?

13. मुर्गी अंडा देती है,गाय दुध देती है.ऐसा कौन
है जो दोनो देता है .

14. 8,8 मे 1000 करके दिखाओ?

15. 4_4_4_4=20

16. China के बीच मे क्या है ?
सोचो और बताओ?

17. 10 नोट मे ₹100 करके दिखाओ
(₹10 का नोट छोड़कर)?

18. I के साथ 'am' लगता
है लेकिन एक ऐसा sentence बताओ
जिसमे I के साथ 'is' लगा हो?

19. एक कुँए मे 5 मेढक थे.एक मेढक
मर गया तो कुँए मे कितने मेढक है ?

20. एक पेड़ के नीचे पाँच आदमी बैठे है
जिसमे से एक लंगड़ा,दूसरा वाला लुल्ला,
तीसरा वाला अंधा,चौथा वाला बहरा और
पांचवां वाला गूँगा है.एक आम गिरता
है तो सबसे पहले कौन उठायेगा?

21. वो कौन सा काम है जो मर्द पूरी
जिंदेगी मे एक बार
करता है लेकिन औरत हर रोज करती है?
____________________________________________________

उत्तर

1. कल्पना है
2. छेद
3. 204 वर्ग
4. फव्वारा 
5. कुछ नही
6. 12 महीने (सभी महीने मे  28 दिन होते है)
7. गोपाल
8. तकिया

9. सड़क
10. अर्थी (जन्नाजा)
11. 12 seconds-
(सभी महीने मे 2nd तारीख आता है)
12. कफ़न
13. दुकानदार
14. 888+88+8+8+8=1000
15. {(4÷4)+4}×4=20
16. " i"
17. ₹20×4+₹5×3+₹2×2+₹1×1=100
18."I" is a vowel.
19. 5 मेढक
20. पीपल के पेड़ के नीचे आम नही गिरता
21. माँग भरना

दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!

No comments:

Post a Comment