सामान्य ज्ञान

Study Materials

Friday, May 19, 2017

महत्वपूर्ण विज्ञान प्रश्नोत्तरी - general science in hindi

general science in hindi - महत्वपूर्ण विज्ञान प्रश्नोत्तरी
दोस्तों आज freshcurrentgk.blogspot.in आपके लिए General Science in hindi के GK पोस्ट कर रहे है। अक्सर परीक्षा में इन प्रश्नो को पूछा जाता है। इसलिए दोस्तों आप इन प्रश्नो को ठीक तरह से समझ व् याद कर लीजिये।  ताकि आप आसानी से इन सभी प्रश्नो के उत्तर दे सके।  

1. साबुन किसका सोडियम अथवा पोटाशियम लवण है ?
A) स्टैरिक अम्ल
B) ओलिक अम्ल
C) पामिटिक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी
Answer: उपर्युक्त सभी

2. निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ, खाद्य सामग्रियों में विद्यमान होने पर, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं?
A) पीड़कनाशी अवशिष्ट
B) सीसा (लेड )
C) मेटेनिल येलो
D) पारा (मरकरी)
इनमें से सही विकल्पों को चुनिये
Answer: A, B, C, D

3. मनुष्य के दूध के दाँतों की संख्या होती है -
A) 12
B) 18
C) 20
D) 22
Answer: 20

4. जल का घनत्व
A) 0°C पर अधिकतम होता है।
B) 0°C पर न्यूनतम होता है।
C) 4°C पर अधिकतम होता है।
D) -4°C पर न्यूनतम होता है।
Answer: 4°C पर अधिकतम होता है।

5. निम्नलिखित में से कौन सा एक, रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
A) फलों का पकना
B) दूध का दही बनना
C) जल का हिमीकरण
D) भोजन का पचना
Answer: जल का हिमीकरण

6. खाद्य संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा ठीक नही है ?
A) कच्चा आम - अचार
B) आलु - चिप्स
C) दूध - पनीर
D) सेब - जैम
Answer: दूध - पनीर

general science in hindi
7. शहरों में कारों और ट्रकों जैसे वाहनों से होनेवाला उत्सर्जन वायु प्रदुषण का एक मुख्य कारण है। कारों से ऐसे विभिन्न प्रदूषक उत्सर्जित होते हैं, जो अन्तःश्वासित होने पर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं , जैसे कि
A) नाइट्रोजन के ऑक्साइडस
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) बेंजीन
उपर्युक्त प्रदूषकों में से कौनसे, अति निम्न स्तरो पर भी मानव द्वारा सह्य नहीं हैं ?
Answer: नाइट्रोजन के ऑक्साइडस, कार्बन मोनोऑक्साइड,बेंजीन

8. त्वरण की SI यूनिट क्या है ?
A) ms⁻¹
B) ms⁻²
C) cms⁻²
D) kms⁻²
Answer: ms⁻²

9. किसी पदार्थ का किसी नियत मात्रा का द्रव्यमान
A) उसमें विद्यमान द्रव्य की मात्रा होती है।
B) एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्तित नहीं होता।
C) गुरुत्वीय बल में परिवर्तन के साथ बदल जाता है।
इनमे से कौन सी बातें उचित हैं।
Answer: उसमें विद्यमान द्रव्य की मात्रा होती है।,एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्तित नहीं होता।

10. सूर्य ग्रहण के दौरान
A) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है।
B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है।
C) पृथ्वी और सूर्य के बीच ठीक आधी दूरी पर चन्द्रमा आ जाता है।
D) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है।
Answer: सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है।

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Follow करे. क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

No comments:

Post a Comment