हेल्लो दोस्तों कैसे है आप और आज में आपको बताने जा रहा हूँ। संख्याओं को आपस में quick तरीके से जोड़ने के लिए एक टिप्स। आप तो जानते ही है की प्रतियोगी परीक्षा में time saving करना कितना important होता है। इसके लिए हम जल्दी से जल्दी question को solve करने की कोशिश करते है।
कुछ student अच्छी महँगी कोचिंग में जाते है, जिसमे जल्दी से जल्दी question को solve करने की टिप्स सिखाई जाती है। जिससे स्टूडेंट अपनी exam को clear कर सके । लेकिन वे स्टूडेंट जो की इतनी costly कोचिंग नहीं जा पाते है। पहली बात तो उनको टाइम ही नहीं मिलता । उन्हें घर का खर्च चलाने में मदद के लिए job करना पड़ता है। इसलिए दोस्तों ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है, ताकि ऐसे student को में इस blog के माध्यम से ट्रिक्स बता सकूँ । तो चलिए friends शुरू करते है संख्याओ को जल्दी से जोड़ने की टिप्स।
कुछ student अच्छी महँगी कोचिंग में जाते है, जिसमे जल्दी से जल्दी question को solve करने की टिप्स सिखाई जाती है। जिससे स्टूडेंट अपनी exam को clear कर सके । लेकिन वे स्टूडेंट जो की इतनी costly कोचिंग नहीं जा पाते है। पहली बात तो उनको टाइम ही नहीं मिलता । उन्हें घर का खर्च चलाने में मदद के लिए job करना पड़ता है। इसलिए दोस्तों ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है, ताकि ऐसे student को में इस blog के माध्यम से ट्रिक्स बता सकूँ । तो चलिए friends शुरू करते है संख्याओ को जल्दी से जोड़ने की टिप्स।
यह पोस्ट भी पड़े
11 से 99 तक की संख्या का वर्ग निकालने की ट्रिक - गणित ट्रिक
मान लीजिये हमे 45+38 को जोड़ना है।
तो सबसे पहले आप इन संख्याओ को सरल कर ले जैसे 45 का 40 ले लीजिये और 38 का 30। अब हमारे पास 40+30 संख्या होगी जो कि जोड़ने पर 70 प्राप्त होता है। अब हमारे पास 5+8 बचा है। जो की 70 में हम 8 को भी जोड़ लेंगे 78 प्राप्त होगा और अंत में 4 को भी जोड़ लीजिये आपका उत्तर आ गया =82
अब आप ये सोच रहे होंगे की अलग अलग करके जोड़ने का मतलब क्या है। तो दोस्तों में ये कहूँगा कि इसका बहुत बड़ा मतलब है। बून्द-बून्द से ही घड़ा भराता है। इसके पीछे एक लॉजिक है, जो हमारे दिमाग को जोड़ने में बहुत ही आसान लगता है । अगर मुझ पर विश्वास नहीं होता तो आप स्वयं कोशिश कर के देख लीजिये आप को पता चल जायेगा।
तो में आपको इसका लॉजिक बताता हूँ । दोस्तों हमे 45+38 को जोड़ना था । हमने 40 और 30 जोड़ लिया अब यह ये लॉजिक है की ये संख्या हमारे लिए एक single संख्या हो गई जिसे हम सिर्फ देखकर ही जोड़ देते है । जिसे जोड़ने पर 70 प्राप्त होगा । अब हमे 5 और 8 भी जोड़ना है तो हम 70 में 8 जोड़ेंगे, तो हमे 78 प्राप्त होगा अब यह ये लॉजिक है की भाई यह पर हमारे पास 70 है जिसके पीछे 0 है और आप तो जानते हो की जब किसी संख्या के पीछे जीरो लगा हो तो वो संख्या हर कैलकुलेशन, devision, percantage सभी मैथड के लिए सरल हो जाती है। और जोड़ने में तो बहुत ही सरल बस 0 के स्थान पर संख्या चिपका दो जैसा अभी हमने किया 70 में 8 चिपका दिया =78 इसमें और आखरी में 4 जोड़ दिया। बस उत्तर आ गया चलो हम एक और example लेते है।
Recommended
आप हमारे फेसबुक ग्रुप पर भी ज्वाइन हो सकते है, जिसमे आपको सामान्य ज्ञान और ट्रिक्स मिलेगी ज्वाइन होने के लिए यह क्लिक करें FACEBOOK GROUP
453 + 729 को ट्रिक से जोड़ेंगे
अब आपको मालूम है आपको क्या करना है हम 400+700 मन में जोड़ लेंगें यह पर तो 400+700 हमारे लिए तो एक single संख्या हो गई, जिसे जोड़ना हमारे दिमाग के लिए बहुत ही सरल हो जाता है जिसे हम बिना कॉपी में लिखकर सिर्फ मन में ही जोड़ सकते है । जोड़ने पर 1100 आएगा बस ऐसे ही सिंपल तरीके से 50 और 20 भी जोड़ दो अपना उत्तर 1170 आएगा अब क्या बचा है 9+3 इसे भी चिपका दो 1179 और आखरी में 3 भी जोड़ दो।
बस आपका उत्तर आ गया । तो दोस्तों देखा आपने कितना सरल है जोड़ना विश्वाश कीजिये मेरा अगर आपने इस टिप्स की अच्छे से प्रैक्टिस कर ली तो में दावे के साथ कह सकता हूँ। आप बिना कॉपी में लिखें और अपना समय गवाये चुटकी में सवाल हल कर देंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, कि आपको ये ट्रिक पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आये तो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर कीजियेगा। धन्यवाद्
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर
No comments:
Post a Comment