सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, February 5, 2017

अंतिम संख्या 5 के साथ चुटकी में निकाले वर्ग - Vedic Maths Sutras

vedic maths sutras

दोस्तों आज हम बात करेंगे vedic maths sutras की अगर किसी संख्या के अंत में 5 हो, और आपको उस संख्या का वर्ग (Square) निकलना हो, तो आप क्या करेंगें। उसे कॉपी में लिखकर गुणा-भाग करके उत्तर ढुंढेगे । अगर आप ऐसा कर रहे है, तो मेरी मानिए तुरंत रुक जाइये ऐसा बिलकुल भी न करें। ऐसा करने पर आपका उत्तर कम आपका Time ज्यादा Kill होगा। 

मेरे प्रिय पाठकों आपको मालूम नहीं आप भारत जैसे महान देश के सुपुत्र व् सुपुत्री हो, जी हाँ में ऐसा इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि इसी देश के ऋषि-मुनियों ने इस गणित को चुटकियों में solve करना सिख लिया था, जिसे उन्होंने नाम दिया था vedic maths sutras गणित। और उन्होंने वेदों में इस vedic maths sutras लिखा भी है, लेकिन अफ़सोस हमने आजतक वेदों को पड़ना तो दूर की बात है, उन्हें देखा तक नहीं है। क्या यही है हमारी संस्कृति। फ्रेंड्स क्या आपको पता है, हमसे ज्यादा विदेशी इस vedic maths sutras को follow करते है, तो हम तो हिंदुस्तानी है, हम क्यों नहीं करते। चलो छोड़ो खेर ये सब तो हो गई extra बातें क्या कह सकते है.

चलो इस बात को यही ख़त्म करते है और बात करते है मुद्दे की। हाँ तो में आपसे कह रहा था की अगर किसी संख्या के अंत में 5 आजाये और आपको उसका वर्ग निकलना है, तो बहुत ही सरल है। में आज आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे सिर्फ पड़ने मात्र से ही आप square निकाल लेंगें जी हाँ में सच कह रहा हूँ। तो चलो दोस्तों हम वो vedic maths sutras ट्रिक सीखते है।

vedic maths sutras से 35 का वर्ग निकालते है। 

1. सबसे पहले आप प्रश्न का 3 लिजिये और उसकी अगली (Next) संख्या से गुणा कर दीजिये जैसे 3 की अगली(Next) संख्या है 4 तो हम 3×4 का गुणा कर देंगे। 

2. और अंत में आप इस बात का ध्यान रखें की आप बस 5 का वर्ग(Square) 25 को लिख दीजिये बस आप का उत्तर आ गया। = 1225

Recommended
आप हमारे फेसबुक ग्रुप पर भी ज्वाइन हो सकते है, जिसमे आपको सामान्य ज्ञान और ट्रिक्स मिलेगी ज्वाइन होने के लिए यह क्लिक करें FACEBOOK GROUP

आप इन उद्धाहरण को देखकर vedic maths sutras को समझ लीजिये

15 = 1×2_5×5 = (225)

25 = 2×3_5×5 = (625)

35 = 3×4_5×5 = (1225)

45 = 4×5_5×5 = (2025)

55 = 5×6_5×5 = (3025)

65 = 6×7_5×5 = (4225)

Note: you may find it several times, but we need to stop at the second one. Or, if you can't see any changes, test the third one. Step 2. Replace with this code:
Step 3. Add the converted Adsense code on where you see the annotation, then save the changes by clicking on the "Save template" button. Note: For centering the ads, add the
tags before and after the AdSense code, like this:
बस बाकि की संख्याओ को आप स्वयंम करके देखिये । तो दोस्तों आपको मालूम चल गया होगा की vedic maths sutras से कितनी सरलता से हम गणित को हल कर सकते हैमें आशा करता हूँ की आपको ये ट्रिक पसंद आई होगी । अगर पसंद आये तो इसे आप लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूले। धन्यवाद् 

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें

No comments:

Post a Comment