सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, September 25, 2017

GST पर परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

1. जीएसटी के प्रकार है? → तीन (SGST, CGST, IGST)

2. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? → असीम दास गुप्ता.

3. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? → 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

4. जीएसटी की दरें है? → पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)

5. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? → 19%

6. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? → सितंबर 2016.


7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है? → अनुच्छेद-279(A)

8. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? → 15

9. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? → पाँच वर्ष .

10. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? → 33

11. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है? → जम्मू-कश्मीर.

12. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? → फ्रांस (1954)

13. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? → 122वाँ (101वाँ )

14. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? → 1 जुलाई 2017 से.


15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? → विजय केलकर समिति ने.


16. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? → 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार.

17. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? → असम.

18. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? → पाँच वर्ष.

19. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%

20. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

21. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? → शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.




सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment