सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, December 19, 2017

करंट अफेयर्स दिसंबर 2017 दूसरा सप्ताह - Latest Current Affairs 2017 in Hindi for Competitive Exams


1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस राज्य के युवाओं को खेलों से जोड़ने हेतु 200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की गयी: जम्मू एवं कश्मीर 

2. ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन जहाँ आयोजित होने जा रहा है: हांगझोउ (चीन)

3. स्वच्छ भारत मिशन हेतु शहरी विकास मंत्रालय ने जिस ‘कॉमिक-बुक’ के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए: अमर चित्र कथा

4. वह स्थान जहां पृथ्वी के सबसे पुराने स्ट्रोमेटोलाईट जीवाश्मों (3.7 बिलियन वर्ष पुराने) की खोज की गयी: ग्रीनलैंड रॉक्स

5. केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रारंभ राष्ट्रीय अप्रेन्टिस प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2019-20 तक कुल जितने लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है: 50 लाख

6. जिस राज्य की विधानसभा में विधायकों के वेतन और पेंशन संबंधी संशोधन विधेयक हाल ही में पारित किया गया: उत्तर प्रदेश

7. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हाल ही जिस क्षेत्र विशेष की 10 कंपनियों पर एक साथ जुर्माना लगाया: सीमेंट

8. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श जिस क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने: बांग्लादेश क्रिकेट टीम

9. जीएसटी से सम्बन्धित संविधान संशोधन विधेयक को जिस राज्य की विधानसभा द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजने की योजना है: ओडीशा


10. वह राज्य सरकार जिसने 11 छोटे एयरपोर्ट विकसित करने के लिए एएआई एवं केंद्र सरकार के साथ हाल ही में एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया: गुजरात

11. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने जिस कम्पनी के साथ हाल ही में ‘स्मार्ट होम सर्विसेज़’ हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया: अमेज़न डॉट कॉम

12. भारतीय रेलवे ने जिस प्रकार के यात्रियों के लिए हाल ही में बीमा योजना आरंभ की: ई-टिकट से यात्रा करने वाले यात्री
ये पोस्ट भी पड़े - करंट अफेयर्स दिसंबर 2017 प्रथम सप्ताह
13. जिस समिति ने कश्मीर घाटी में पैलेट गन के प्रयोग पर हाल ही में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी: टीवीएसएन प्रसाद समिति

14. ब्रिक्स देशों के मध्य आपसी संपर्क तथा सद्भावना को बढ़ावा देने हेतु पांच दिवसीय ब्रिक्स फिल्म समारोह का आयोजन जहाँ प्रस्तावित है: नई दिल्ली

15. दो दिवसीय ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन 1 सितम्बर 2016 से भारत के जिस स्थान पर शुरु हुआ: खजुराहो

16. हाल ही में जिस दो देश के बीच पिछले 55 वर्षों के बाद वाणिज्यिक उड़ान प्रारंभ हुई: अमेरिका और क्यूबा

17. हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज किया गया. यह द्वीप भारत के जिस राज्य में स्थित है: असम

18. वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में समुद्री परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किये: मिस्र

19. पहले ब्रिक्स फिल्म समारोह का स्थल है: नई दिल्ली आयोजन

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment