● राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है
→ 5 वर्ष
● भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं ?
→ उत्तर प्रदेश
● जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है ?
→ 6 माह
● जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया
→ 1965 में
● राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है
→ राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति
● राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है ?
→ राज्य की संचित निधि द्वारा
● राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है
→ राज्यपाल
● राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है
→ राष्ट्रपति को
● राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है
→ राज्यपाल
● कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है
→ राज्यपाल
● राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
→ 35 वर्ष
● किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है ?
→राज्यपाल में
● राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
→ राष्ट्रपति
● किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है
→ राज्यपाल को
● राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है
→ एक
● भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
→ सरोजनी नायडू
● ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं
→ सरोजनी नायडू
● किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है ?
→ राज्यपाल
● राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है
→ विधानमंडल द्वारा
● राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है
→ राज्यपाल
● राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
→ राज्यपाल
● राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है
→ केंद्र व राय के मध्य की कड़ी
● किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है
→ उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश
● किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है
→ जम्मू-कश्मीर
No comments:
Post a Comment