सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, September 24, 2017

1857 का विद्रोह - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
→ मेरठ
www.freshcurrentgk.blogspot.in
2. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था–
→ चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
www.freshcurrentgk.blogspot.in
3. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
→ मंगल पाण्डे  www.freshcurrentgk.blogspot.in

4. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया?
→ हुमायूँ की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने

5. निम्न में कौन एक 1857 में ब्रिटिशों के खिलाफ बगावत में मुख्य रूप उसे उठ खड़ी हुई?
→ अवध रेजीमेण्ट


6. निम्न में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
→ मौलवी अहमदुल्ला शाह 


7. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?
→ नामधारी सिखों ने
w


8. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
→ जनवरी 1857


9. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
→ खान बहादुर

10. कानुपर के गदर का नेतृत्व किसने किया था?
→ नाना साहिब

11. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
→ लखनऊ

12. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुंरत बाद इसे एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी?
→ बेंजामिन डिजरायली 


13. वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही?
→ कैम्पबेल


14. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा?
→मद्रास
15. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया?
→ रंगून

16. मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था–
→ 34वीं नेटिव इंफैंट्री से


17. ‘इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।’ निम्नलिखित में से कौन-सी एकघटना से एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है?
→ 1857 का विद्रोह

18. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
→ टेलर व विसेंट आयर

19. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया?
→ बहादुरशाह II ‘जफर’


20. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई’ कहा था–
→ वी. डी. सावरकर


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment