सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, March 13, 2017

अगर आप दो मिनट में सभी अदिश व सदिश राशियों को याद याद करना चाहते है, तो ये पोस्ट पड़े


GK Tricks Science – नमस्कार दोस्तो, अक्सर Exams में पूछा जात है कि कौन सी राशि सदिश है और कौन सी अदिश राशि है ! हम इनको याद तो कर लेते है ,लेकिन अक्सर कुछ ही समय में भूल जाते है ! तो आज हम आपको ऐसी Tricks बताऐंगे कि आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि कौन सी राशि सदिश राशि है और कौन सी अदिश !
तो चलिये दोस्तो शुरु करते है  –

GK Tricks – अदिश राशियां

दोस्तो इस ट्रिक के माध्यम से आप अदिश राशियों को आसानी से याद रख सकते है !

Tricks – (  उस आद्रता को चाबी दो )

 – ऊर्जा
 – समय
 – आयतन
द्र – द्रव्यमान
ता – ताप
को – कार्य
चा – चाल
बी – बिधुत धारा
दो – दाब

GK Tricks –  सदिश राशियां

दोस्तो इस ट्रिक के माध्यम से आप सदिश राशियों को आसानी से याद रख सकते है !

Tricks – ( विषुवत बल )

विषु – विस्थापन
 – वेग
 – त्वरण
बल – बल
तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप अदिश व सदिश राशियों को कभी नही भूलेंगे !

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Follow करे. क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

2 comments: