गरीब और बेसहारा जरूरतमंदों के परिवार कन्या/विधवा/परित्यक्ता के विवाह में आर्थिक सहायता देने हेतू 1 अप्रैल 2006 से यहाँ योजना प्रारम्भ की गई।
वे सभी इसमें हितग्राही हो सकते है जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो और कन्या की आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा वर की आयु 21 से काम न हो।
1. सहायता सामूहिक विवाह आयोजना में दी जाती है।
2. वर और बधु की आयु नियमानुसार हो।
3. वर और वधु के घर शौचालय होना चाहिए।
4. यहाँ सभी धर्म और जाती के लिए है।
5. 5000 रूपये का गृहस्थी का सामान दिया जायेगा।
6. 7000 रुपयेे बचत खाते में डाले जायेंगे।
7. 10000 रुपये की 5 वर्षो की एक एफडी की जायेगी।
8. इस योजना का संचालन मध्यप्रदेश समाज कल्याण विभाग करता है।
कन्यादान योजना समाज कल्याण की योजनाओ में एक महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि इस योजना के माध्यम से एक ही स्थान पर सैकड़ो विवाह सम्पन्न होते है और फिजूलखर्ची पकर भी विराम लगता है। जाती प्रथा पर भी इस माध्यम से रोक लगती है।
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर
No comments:
Post a Comment