सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, January 19, 2017

Railway परीक्षा के लिए महत्वपुर्ण जनरल नॉलेज

नमस्कार दोस्तों हम आज आपके लिए रैल्वे परीक्षा के लिए (Railway Exam) अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पोस्ट कर रहे है जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में बहुत मदद करेंगी। इसके अलावा हमने आपके लिए कई महत्वपुर्ण परीक्षा के लिए भी सामान्य ज्ञान पोस्ट करी है। जिसका लिंक हमने नीचे पोस्ट में दिया है । इसे भी जरूर पड़े और अपनी प्रतियोगी परीक्षा को सफलता पूर्वक निकाले। और हाँ दोस्तों यदि आपको कोई Help चाहिए या हमसे कुछ प्रश्न पुछना होतो नीचे हमे कमेंट करें।

1. भारतीय Railway की स्थापना कब हुई
– 16 अप्रैल 1853

2.भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली
– 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक

3.भारत की पहली विधुत रेल कौन सी थी
– डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)

4.भारतीय रेलवे ने किस साल कोYear of Rail
Usersघोषित किया था
– 1995 को

5.भारत का सबसे लंबा Railway ट्यूनल कौन सा है
– पीर पंजल रेलवे ट्यूनल

6.मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के मध्य चलती है
– भारत और बंगलादेश

7.भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय
की थी
– 34 कि.मी.

8.भारतीय Railway का मुख्यालय कहाँ स्थित है
– नई दिल्ली में

9.भारतीय Railway पर किसका एकाधिकार है
– भारत सरकार का

10.भारतीय Railway को कितने जोन में बांटा गया है
– 17 जोन

11.किस रेल का रूट सबसे लम्बा है
– विवेक एक्सप्रेस

12. Railway staff collage कहाँ पर स्थित है
– वडौदरा में

13.भारत में सबसे पहले Railway timetable किसने बनाया था
– जार्ज ब्रैडशा ने

14.भारत का सबसे बडा Railway जंक्शन कहां पर स्थित है
– मथुरा में

15.Indian Railway म्यूजियम कहाँ पर स्थित है
– चाणक्यापुरी (नई दिल्ली)

यह पोस्ट भी पढे:- बैंक की परीक्षा में आने वाले महत्वपुर्ण प्रश्नोत्त

16.भारत का पहला कम्पयुट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ
– नई दिल्ली

17.जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई
– 1991 में

18.भारत के किन राज्यों में railway सुविधा नही है
– मेघालय और सिक्किम

19.भारत का सबसे बडा railway platform कहां पर स्थित है
– गोरखपुर में

20.भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन
बना
– जोन मथाई

21. ब्राड गेज रेल की चौडाई कितनी है
– 1.676 मीटर

22.भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है
– शताब्दी एक्सप्रेस

23.रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था
– 1905 मे

24.भारत का सबसे लंबा railway पूल कौन सा है
– नेहरू सेतु

25.भारत का सबसे व्यस्त railway स्टेशन कौन सा है
 – लखनऊ

26.भारत की पहली मैट्रो ट्रेन कहाँ चली
– कोलकाता

27.रेल बजट पेश करने वाला पहला भारतीय
– जोन मथाई

28.भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी
– ममता बैनर्जी

29.I ndian railway का एशिया में कौन सा स्थान है
– पहला
यह पोस्ट भी पढे:- SSC व RRB परीक्षा में पूछे गये 100 महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर.
30. Indian railway का विश्व में कौन सा स्थान है
– दूसरा

31.भारत की पहली railway सुरंग का क्या नाम था
– पारसिक रेलवे

32.भारत का सबसे बडा railway यार्ड कहां पर स्थित है
– मुगल सराय

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर

No comments:

Post a Comment