1. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ—
20 सितंबर, 1949
2. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ
3. भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है
4. अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
5. विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है
6. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है
7. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई
8. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई
9. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है
— वित्त मंत्रालय
10. पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है
— पंजाब नेशनल बैंक
11. सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है
12. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है
13. भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है
14. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है
15. विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है
16. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है
17. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
— राष्ट्रपति
18. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है
20 सितंबर, 1949
2. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ
— 6 जून, 1966
3. भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है
— पहला
4. अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
— तीसरा
5. विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है
— भारत
6. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है
— पश्चिम बंगाल
7. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई
— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
8. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई
— 1770
9. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है
— वित्त मंत्रालय
Advertisement
10. पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है
— पंजाब नेशनल बैंक
11. सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है
— भारतीय स्टेट बैंक
12. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है
— मुंबई
13. भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है
— ऐग्जिम बैंक
14. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है
— स्टेट बैंक
15. विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है
— भारत में
16. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है
— राष्ट्रपति
17. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
— राष्ट्रपति
18. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है
— 25 वर्ष
Advertisement
No comments:
Post a Comment