Hello Students, हम आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए कम्प्यूटर के महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर पोस्ट कर रहे है। जिससे आपकी प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुत मदद होगी। ये सभी प्रश्नोत्तर कई परीक्षाओ में पूछे गए हे। इसलिए आप इन प्रश्नोत्तर को अच्छी तरह से याद करे ताकि आगामी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सके।
1. एक्स्पेसन कार्ड………… में इन्सर्ट किये जाते है .
उतर :- स्लाट
2. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है .
उतर :- मदरबोर्ड
3. ………. हार्ड ड्राइव सिस्टम यूनिट में परमानेंटली लोकैटिड होते है और ये निकालने के लिए डिज़ाइन नहीं किये गये होते है, जब तक इन्हें रिपेयर या रिपेल्स करने की जरूरत न हो .
उतर :- इंटरनल
4. मदरबोर्ड के कांपोंनान्ट्स के बीच इनफार्मेशन …….. के माध्यम से ट्रेवल करता है .
उतर :- बसेज (BUS)
5. कंप्यूटर का कौन सा भाग सुचना को स्टोर करने ने सहायता करता है .
उतर :- डिस्क ड्राइव
6. एक्सेसरीज जिस स्थान पर SI सिस्टम यूनिट से जुड़ते है उसे है .
उतर :- पोर्ट
7. RAM का पूर्ण रूप है .
उतर :- RANDOM ACCESS MEMORY
8. PC का पूरा नाम है .
उतर :- परसनल कंप्यूटर
9. इलेक्ट्रोनिक कोम्पोनंट थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते है .
उतर :- सर्किट बोर्ड
10. कंप्यूटर में अनवरत विधुत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप है .
उतर :- UPS
11. कंप्यूटर के IBM का पूरा नाम है .
उतर :- इंटरनेशनल बिज़नस मशीन
12. ………. कंप्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करता है .
उतर :- स्लॉट्रस
13. DRAM का क्या लाभ है .
उतर :- यह SRAM से सस्ता है
14. यदि प्रयोगता को CPU में तत्काल उपलब्ध सुचना की जरूरत हो यह ………. स्टोर की जानी चाहिये
उतर :- RAM में
15. जो डिवाइस जानकारी को स्टोर करती है और कंप्यूटर कार्य करने के लिए उनका प्रयोग करता है उन्हें …… कहते है.
उतर :- स्टोरेज डिवाइस
16. RAM व सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तोर पर …………. की दृष्टी से भिन्न होती है .
उतर :- उनमे पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
17. प्रोसेसिंग डिवाइस का उदाहरण दो .
उतर :- विशेष कार्य कार्ड
18. RAM वोलाटाइल मेमोरी किस कारण से है .
उतर :- डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है
19. कंप्यूटर के 3 प्रमुख घटक कौन से है .
उतर :- RAM, INPUT/OUTPUT DEVICE,CPU
20. CD-RW का पूरा नाम क्या है .
उतर :- COMPACT DISK REWRITABLE
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓
No comments:
Post a Comment