सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, March 2, 2020

प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए कम्प्यूटर के महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर - Computer Hindi GK 2


Hello Students, हम आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए कम्प्यूटर के महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर पोस्ट कर रहे है। जिससे आपकी प्रतियोगी परीक्षाओ  में बहुत मदद होगी। ये सभी प्रश्नोत्तर कई परीक्षाओ में पूछे गए हे। इसलिए आप  इन प्रश्नोत्तर को अच्छी तरह से याद करे ताकि आगामी परीक्षाओ  में सफलता  प्राप्त कर सके।

1. कंप्यूटर में डिस्क कंहा डलती है .
उतर :- डिस्क ड्राइव में

2. कंप्यूटर में CD को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता है .
उतर :- CD ड्राइव

3. …………… सम्पूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए सप्रेषण नियन्त्रण करता है 
.उतर :- मदरबोर्ड

4. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डो से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है .
उतर :- MIDI

5. कंप्यूटर का कौन का भाग जानकारी को स्टोर करने में मदद करता है .
उतर :- डिस्क ड्राइव

6. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दुसरो पुर्जो से जोडता है .
उतर :- सिस्टम बोर्ड

7.USB किस प्रकार की स्टोर डिवाइस है .
उतर :- SECONDARY

8. DVD क्या है .
उतर :- डिजिटल वीडियो डिस्क

9. सूचनाये एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने और वापस लाने का काम कौन करता है .
उतर :- डाटा बेस

10. कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है .
उतर :- एक टाइमिंग डिवाइस है जो कंप्यूटर के ऑपरेशन को सिकोनाईज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करता है .

11. जब बिजली बंद हो जाती है तो किस मेमोरी के कान्टेंन्ट्स नष्ट नहीं होते है .
उतर :- ROM ,EP ROM,EEP ROM

12. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामो और डाटा को प्रोसस कर रहा होता है उनको स्टोर करने के लिए किस कंप्यूटर मेमोरी का प्रयोग किया जाता है .
उतर :- इंटरनल मेमोरी

13. फर्मवेयर से क्या तात्पर्य है .
उतर :- प्रोग्राम का सेट निर्माण के समय कंप्यूटर को रीड ओनली मेमोरी में प्री-इनस्टॉल किया जाता है

14. मदरबोर्ड क्या है .
उतर :- सर्किट बोर्ड जिसमे CPU और अन्य चिप होते है

15. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना ……में की जाती है .
उतर :- बिट

16. ……….. के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है .
उतर :- ALU

17. 3.5 इंच की फ्लोपी ड्राइव किस प्रकार की डिवाइस है .
उतर :- स्टोरेज

18. …….डिस्क को पढने के लिए विशेष रूप से प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है .
उतर :- डिस्क ड्राइव

19. … एक बॉक्स है जिसमे कंप्यूटर के सर्वाधिक महतवपूर्ण भाग होते है 

उतर :- सिस्टम यूनिट

20. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या INSTRACTION को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस ……… .
उतर :- कैश


दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो  अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

1 comment:

  1. Very good post, keep sending us such informative articles I visit your website on a regular basis.
    rakesh yadav advance maths pdf

    ReplyDelete