मानव शरीर के रोचक जानकारी
● हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है.
● मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
● 45 प्रतीशत लोग हर रोज mouthwash करते है.
● लगभग 9 प्रतीशत लोग रोज अपना नाशता नही करते.
● 90 प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं.
● हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
● आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न- भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
● जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
● मनुष्य की आँख एक मिनट में 25 बार झपकती है.
● लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है.
● एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000 किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है.
● Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं.
● मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं.
● एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है.
● छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
● सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
● मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
● 45 प्रतीशत लोग हर रोज mouthwash करते है.
● लगभग 9 प्रतीशत लोग रोज अपना नाशता नही करते.
● 90 प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं.
● हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
● आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न- भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
● जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
● मनुष्य की आँख एक मिनट में 25 बार झपकती है.
● लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है.
● एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000 किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है.
● Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं.
● मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं.
● एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है.
● छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
● सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
● आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
● आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
● हमारे शरीर में सबसे ताकतवर मासपेशी हमारी जीभ है.
● मानव की जंघा की मासपेशीयाँ कंक्रीट से ज्यादा ताकतवर होती है.
No comments:
Post a Comment