सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, March 15, 2017

GK Trick – सिक्खों के दस गुरुओं को याद रखने की ट्रिक

GK TRICK
नमस्कार दोस्तो , आप सभी जानते है कि सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना सिक्खों के पहले गुरू – गुरु नानक ने की थी ! सिक्ख सांप्रदाय में 10 गुरु है ! Competitive Exam में अक्सर इससे  संबंधित Question पुंछे जाते है, लेकिन हम कभी याद नही रख पाते के उनके पहले , दूसरे, पांचवे या दसवे गुरू कौन है ! कहने का मतलब है कि हम इनका क्रम कभी याद नही रख पाते,इसमें हम अक्सर Confuse रहते है !
तो दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी Trick बताऐंगे जिससे कि आप इन सभी 10 गुरुओं के नाम क्रमबद्ध तरीके से आसानी से याद रख पाऐंगे ! तो चलिये शुरु करते है –

GK TRICK 

नानक अंगदान कर अमर हो राम के पास चले गए लेकिन अर्जुन नेगोविन्द की राय ली और कितनी बहादुरी से खुद गोविन्द बन गए”

1) नानक – गुरुनानक
2) अंगदान – गुरुअंगद
3) अमर – गुरुअमरदास
4) राम – गुरुरामदास
5) अर्जुन – गुरुअर्जुन
6) गोविन्द – गुरु हरगोविन्द
7) राय – गुरुहर राय
8) कितनी – गुरुहर किशन
9) बहादुरी – गुरुतेग बहादुर
10) गोविन्द – गुरुगोविन्द सिंह
तो दोस्तो हो गया न आसानी से याद ! इससे संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य भी हम नीचे दे रहे है जो अक्सर Exam में आते रहते है तो आप उन्हें भी याद कर लीजिये –

सिक्ख धर्म से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

  1. सिक्ख धर्म की स्थापना सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक ने की थी !
  2. गुरुनानक ने गुरु का लंगर नामक निशुल्क भोजनालय स्थापित किऐ !
  3. गुरुनानक ने अनेक स्थानों पर संगत ( धर्मशाला ) व पंगत ( लंगर ) स्थापित किऐ !
  4. सिक्खों के दूसरे गुरु गुरु अंगद ने नानक द्वारा शुरु की गई लंगर व्यवस्था को स्थाई बनाया !
  5. गुरु अंगद ने गुरुमुखी लिपि का आरंभ किया !
  6. सिक्खों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन ने सिक्खों के धार्मिक ग्रंथ आदि ग्रंथ की रचना कि !
  7. गुरु अर्जुन को जहांगीर ने राजकुमार खुसरो की सहायता करने के कारण मरवा दिया था !
  8. सिक्खों के छठवें गुरु हरगोविन्द ने सिक्खों को सैन्य संगठन का रूप दिया और अकाल तख्त या ईश्वर के सिंहासन का निर्माण करवाया !
  9. सिक्खों के नौंवे गुरु तेगबहादुर को औरंगबेज ने इस्लाम धर्म स्वीकार नही करने के कारण मरवा दिया था !
  10. सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्दसिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की !
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Follow करे. क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

No comments:

Post a Comment