सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, December 24, 2017

Exam में आपातकाल पर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में बार बार आपातकालीन से सम्बंधित प्रश्नोत्तरों को पूछे जाते है। जो हमें कभी याद रहते है तो कभी नहीं। इसलिए आज हम केवल आपातकाल विषय पर ही जानकारी पड़ेंगे ताकि हम कभी भी इससे सम्बंधित प्रश्नो को कभी न भूले। इसलिए आज हम आपके लिए आपातकाल पर प्रश्नोत्तर लेकर आये है तो चलिए दोस्तों इन महत्वपूर्ण प्रश्नो को आज ही हम पड़ लेते है। ताकि परीक्षा में पूछे जाने पर तुरंत उत्तर दे सके। 
1. आपातकाल के समय इसकी स्वीकृति कितने समय के अंदर संसद में रखना अनिवार्य है
Ans- एक माह के अंदर

2. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात काल की उद्घोषणा करता है
Ans- अनुच्छेद 352

3. किस संशोधन में राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को बढ़ाकर 12 माह कर दिया गया है
Ans- 42वे

4. भारत में कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है
Ans- तीन

5. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा किस आधार पर की गई
Ans- आंतरिक अशांति के कारण


6. राष्ट्रपति की आपातकाल की उद्घोषणा को ससद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु कितने दिनों के अंदर रखा जाना चाहिए
Ans- 1 माहके अंदर

7. प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
Ans- सर्वपल्ली राधाकृष्णन

8. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति वित्तीय आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- अनुच्छेद 360

9. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति राज्य में आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- अनुच्छेद 356

10. जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन होता है तो राज्य का कार्य भार किसके हाथ में होता है
Ans- राज्ययाल के हाथ में
ये पोस्ट भी पड़े - प्रतियोगिता दर्पण दिसंबर 2017 PDF डाउनलोड हिंदी/English
11. देश में प्रथम बार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ
Ans- 20 जून, 1951

12. प्रथम बार किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
Ans- पंजाब

13. तीसरी बार आपातकाल की घोषाण के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
Ans- फखरुद्दीन अली अहमद

14. राष्ट्रपति शासन की घोषणा सबसे अधिक किसके समय में की गई थी
Ans- इंदिरा गाँधी के प्रथम शासन

15. भारत वित्तीय आपात की घोषणा कितनी बार हुई
Ans- कभी नहीं

16. दूसरी बार आपात की घोषणा कब हुई
Ans- 3 दिसंबर,1971

17. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा कब हुई
Ans- 25 जून,1975

18. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल की घोषणा हो चुकी है
Ans- तीन बार

19. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- तीन प्रकार

20. देश में पहली बार आपात काल की घोषणा कब हुई
Ans- 26 अक्टूबर 1962



सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

1 comment: