1. पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था?
→ पंजाब नेशनल बैंक
2. स्टैगफ्लेशन क्या है?
→ मंदी के साथ मुद्रास्फीति
3. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं ?
→ Urjit Patel
4. शी जिनपिंग जिन्होंने हाल ही में भारत का दौरा किया, किस देश के राष्ट्रपति हैं?
→ चीन
5. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है?
→ वाशिंगटन
6. भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था?
→ बैंक ऑफ हिंदुस्तान
7. योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है?
→ चयनित आधारभूत उद्योग
8. चुमार सीमा क्षेत्र जहां से चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की, किस राज्य में है?
→ जम्मू और कश्मीर
Advertisement
9. अलीबाबा ने हाल ही में आईपीओं में 25 अरब डॉलर जुटाए हैं। यह किस देश से संबंधित है?
→ चीन (अलीबाबा चीन की ई वाणिज्य कंपनी है।)
10. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
→ आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
11. किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है?
→ असम
12. स्कॉटलैंड स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े नेता है
→ एलेंक्ज सालमंड
13. सरकार द्वारा शुरु की गई FASTag परियोजना किससे संबंधित है?
→ इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह
14. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है
→ वाशिंगटन डी. सी.
15. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है
→ मनीला
16. भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था?
→ 19 जुलाई, 1969 को
17. बाजपेयी पैनल किससे संबंधित है?
→ पेंशन प्रणाली के लिए निवेश के दिशा निर्देशों की समीक्षा के लिए
18. टाइम पत्रिका द्वारा किस भारतीय को कल के युवा नेता के रूप में नामित किया गया है?
→ आलोक शेट्टी
19. केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था
→ 1963 ई. में
20. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है
→ मनीला (फिलीपींस)
21. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी
→ 1988 में
22. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई
→ 1 जनवरी, 1982
23. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
→ 1950 में
24. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?
→ समवर्ती सूची का
25. प्लास्टिक मनी क्या है?
→ क्रेडिट कार्ड
26. भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है
→ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
27. किस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार के एशिया संस्करण के रूप में माना जाता है?
→ तांग पुरस्कार
28. 17वें एशियाई खेलों का विषय है
→ एशिया के भविष्य से मिलो
29. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है
→ केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
30. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है
→ हैदराबाद में
Advertisement
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद्
No comments:
Post a Comment