सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, January 3, 2022

क्या आप जानते है उर्दू भाषा को उल्टा यानि की दांये से बांये क्यों लिखा जाता है।

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Examgkblog.blogspot.com में आज हम आपके लिए लेकर आये है बहुत ही रोचक तथ्य की उर्दू भाषा को उल्टा यानि दांये से बांये क्यों लिखा जाता है
दोस्तों हम हिंदी को बाएं से दाएं की और लिखते हैं और अंग्रेजी भी ऐसे ही लिखी जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उर्दू भाषा को उल्टा यानी की दाएं से बाएं की ओर क्यों लिखते हैं। तो दोस्तों आपको बता दूँ की उर्दू अकेली ऐसी भाषा नहीं है जो दाएं से बाएं की और लिखी जाती है ऐसी और भी बारह भाषाएँ हैं। इनमें शामिल है अरबी यहूदियों की भाषा हिब्रु फारसी सिंधी और दिवेही।

प्रचीन काल में भारत की सिंधु घाटी सभ्यता की दो प्रमुख लिपियाँ ब्राह्मी एवं खरोष्ठी भी दायें से बाएँ लिखी जाती थी। पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो काल के कुछ सिक्के मिले जिस पर राजा के चित्र के साथ कुछ लिखा हुआ है जिसे अब तक पढ़ा नहीं जा सका है लेकिन यह निश्चित है कि वह दाएँ से बाएँ लिखे गये हैं।

ऐसे में हम और आप यह फैसला नहीं कर सकते की कौन सी लिपि सीधी है और कौन सी उल्टी। इसीलिए यह कहना बेमानी है की उर्दू उलटी लिखी जाती है यह सिर्फ एक लिपि का अंदाज़ है। इतना ही नहीं दोस्तों आपको ये भी मालूम होना चाहिए की चीनी जापानी और कोरियाई भाषा ऊपर से नीचे की ओर लिखी जाती है। वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है आप नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं।

दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment