सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, September 18, 2017

परीक्षा उपयोगी सामान्य ज्ञान

1. किताब “मदर” किस लेखक द्वारा लिखी गई है ।
→ मैक्सिम गॉर्की

2. बीजापुर में स्थित गोल गुंबज का निर्माण किसने किया था ।
→ मोहम्मद आदिल खान

3. इलेक्ट्रोनस की खोज किसने की थी ।
→ जे.जे. थोम्सन 


4. भोपाल गैस कांड में कौन सी गैस लोगो की मौत का कारण बनी थी
→ मिथाइल आइसोसाइनेट ।

5. मैरी कॉम का सम्बंध किस खेल से है ।
→ बोक्सिंग


6. भारत में स्थापित सबसे पहला बैंक कौन सा था ।
→ बैंक ऑफ हिंदुस्तान ।

7. रेडियम की खोज किसने की थी
→ रोबर्ट पाइरे और मैडम क्यूरी ने । 


8. सबसे पहले कौन से जानवर को अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसका क्या नाम था । Sabse
→ लैका (कुतिया) जो कि स्पूतनिक-॥ में भेजी गई थी ।

9. किस भारतीय जेल को नेशनल हेरिटेज साइट घोषित किया गया है ।
→ अंडेमान जेल ।

10. पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया
→ रीटा फारिया ।

11. पहला ब्रिटीश वायसराय कौन था ।
→ लोर्ड केनिंग ।

12. बहमानी साम्राज्य का अन्तिम सम्राट कौन था ।
→ कलीम उल्लाह शाह ।

13. एशिया पेसिफिक एकॉनोमिक कॉर्पोरेशन की स्थापना कब की गई ।
→ 1989


14. सुभाष चंद्र बोस को किसने सबसे पहले “नेताजी” कह कर सम्बोधित किया था ।
→ एडोल्फ हिटलर ।

15. ईसरो का 100 वां मिशन कौन सा था ।
→ पी.एस.एल.वी.-21 । PSLV-21

16. भोपाल गैस कांड कब गठित हुआ था ।
→ दो और तीन दिसम्बर 1984 की आधी रात को ।

17. ई.पी.ज़ेड. की फुल फोर्म क्या है ।
→ एक्स्पोर्ट प्रोसेसिंग़ ज़ोन ।

18. ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ।
→ 16 सितम्बर ।

19. सबसे पहला अत्याधिक प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र कौन सा था ।
→ मोसैक (जो कि 1993 में रिलिज़किया गया था) ।

20. जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया ।
→ 1956




सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment