सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, September 19, 2017

करंट अफेयर्स सितम्बर 17 परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण

1. वह देश जहां अमेरिकी सेना ने अमेरिका के पहले स्थायी आर्मी बेस का उद्घाटन किया → इज़राइल

2. भारत-अमरीकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर 2017 को जिस शहर में शुरु हो गया है→ वाशिंगटन

3. आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस शहर में नई मेट्रो रेल नीति जारी की है → नई दिल्ली

4. भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल जितने पदक जीते- 21 पदक

5. वह राज्य जहां हाल ही में ज्ञान कुंज परियोजना’ शुरू की गई है → गुजरात

6. वह जाति जिसके मुसलमानों को उनके देश वापिस भेजने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया → रोहिंग्या


7. स्कॉटलैंड के साइकलिस्ट मार्क बेमोंट ने अपनी साइकल से जितने दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है → 79

8. वह देश जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिया है → बोत्स्वाना

9. भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कॉमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जितने पदक जीते हैं → 9

10. जिस राज्य में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ किया गया. यह शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया → झारखंड

11. जिस देश ने तिब्बत के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाइवे खोल दिया, इस हाइवे का प्रयोग नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है → चीन



12. बेलर हेल्थ ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की घोषणा की, बेलर हेल्थ ग्रुप जिस देश से सम्बंधित है → अमेरिका

13. जिस राज्य सरकार ने स्थांनीय निकाय चुनाव (नगर पालिका व क्षेत्र पंचायत) लड़ने और सरकारी नौकरी पाने हेतु दो से अधिक बच्चों के माता पिता को पात्रता मानदंड में योग्य करार दिया → असम

14.श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने जिस पूर्व बल्लेबाज को दो वर्ष की अवधि के लिए क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित किया है → चमारा सिल्वा

15. डेलॉयट द्वारा हाल ही में जारी वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भारत एशिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है → वॉयस ऑफ़ एशिया


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment