→ विधानसभा अध्यक्ष
2. विधानसभा अध्यक्ष का चयन कौन करता है ?
→ सदन के सदस्य
3. विधानसभा के सत्रावसान (Prorogation) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?
→ राज्यपाल
4. विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
→ 25 वर्ष
5. किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए ?
→ 40 [अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
6. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
→ 30 वर्ष
7. अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है ?
→ गोवा (40), मिजोरम(40), सिक्किम(32) । (इसे अनुच्छेद 371 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है)
8. राज्य के बजट को पारित कौन करता है ?
→ विधानसभा
9. राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
→ दो—-1. विधानसभा 2. विधानपरिषद्
10. क्या ऐसे समय में विधानसभा अध्यक्ष सदन की बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है जब उसको पद से हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो ?
→ नहीं
11. जब कभी सदन में मत बराबरी में बंट जाए तो विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है ?
→ विधानसभा अध्यक्ष के पास ऐसे समय में निर्णायक मत देने का अधिकार है । वैसे साधारणत: वो सदन में मतदान नहीं कर सकता ।
12. किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं, इसका फैसला कौन करता है ?
→ विधानसभा अध्यक्ष
13. विधानसभा का नेता कौन होता है ?
→ राज्य का मुख्यमंत्री
14. राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है ?
→ विधानपरिषद्
15. विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है ?
→ पांच साल
16. क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को समय से पहले विघटित कर सकता है ?
→ हां
17. प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं ?
→ कम-से-कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य ।
18. संसद किसी राज्य में कब विधानपरिषद् स्थापित या लोप कर सकती है ?
→ अगर किसी राज्य की विधानसभा की पूर्ण बहुमत और उपस्थित सदस्यों की दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे ।
19. वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं ?
→ 7 [बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना , आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर]
विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
20. राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक
→ नहीं ।
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद्
→ राज्यपाल
4. विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
→ 25 वर्ष
5. किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए ?
→ 40 [अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
6. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
→ 30 वर्ष
7. अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है ?
→ गोवा (40), मिजोरम(40), सिक्किम(32) । (इसे अनुच्छेद 371 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है)
8. राज्य के बजट को पारित कौन करता है ?
→ विधानसभा
9. राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
→ दो—-1. विधानसभा 2. विधानपरिषद्
10. क्या ऐसे समय में विधानसभा अध्यक्ष सदन की बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है जब उसको पद से हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो ?
→ नहीं
→ विधानसभा अध्यक्ष के पास ऐसे समय में निर्णायक मत देने का अधिकार है । वैसे साधारणत: वो सदन में मतदान नहीं कर सकता ।
12. किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं, इसका फैसला कौन करता है ?
→ विधानसभा अध्यक्ष
13. विधानसभा का नेता कौन होता है ?
→ राज्य का मुख्यमंत्री
14. राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है ?
→ विधानपरिषद्
15. विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है ?
→ पांच साल
16. क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को समय से पहले विघटित कर सकता है ?
→ हां
17. प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं ?
→ कम-से-कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य ।
18. संसद किसी राज्य में कब विधानपरिषद् स्थापित या लोप कर सकती है ?
→ अगर किसी राज्य की विधानसभा की पूर्ण बहुमत और उपस्थित सदस्यों की दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे ।
19. वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं ?
→ 7 [बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना , आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर]
विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
20. राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक
→ नहीं ।
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद्
Useful
ReplyDelete