• स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहते है?
– आर्बिट्रेज
• राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है
– सरकारी क्षेत्र का बैंक
• किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था?
– पांचवीं योजना को
• रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?
– 1949 में
• भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है
– केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
• बैंक दर से क्या अभिप्राय है?
– वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
• संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है?
– केंद्र और राज्य सरकारों को
• प्रत्यक्ष कर क्या होता है?
–वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है।
• सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है?
– भारतीय स्टेट बैंक
• मंदड़िया किसे कहते हैं?
– स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।
• करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है
– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
• प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था?
– 1951 ई. में
• भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना
– वर्ष 1935 में
• नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी?
– चार
• राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना
– वर्ष 1988
• दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं
– रिजर्व बैंक के गवर्नर के
• भारत में करेंसी नोट जारी करता है
– रिजर्व बैंक
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना हुई थी
– 1988 में
• मंदड़िया व तेजड़िया शब्दावली संबंधित है
– शेयर बाजार से
• दलाल स्ट्रीट स्थित है
– मुंबई में
No comments:
Post a Comment