सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, September 19, 2015

बैंकिंग के बारे में सामान्य ज्ञान भाग -1

• बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद और साधन कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अंतर         क्या कहलाता है?
– शुद्ध अप्रत्यक्ष कर



• एक रुपये के नोट व सिक्कों (एक रुपये से कम) को छोड़कर अन्य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन      रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं
– गवर्नर, रिजर्व बैंक
बैंकिंग के बारे में सामान्य ज्ञान भाग -2


• आय कर, निगम कर, व्यय कर, उपहार कर, संपत्ति कर, ब्याज, कर, होटल व पर्यटन कर आदि      किसके द्वारा आरोपित प्रत्यक्ष कर हैं
– केंद्र सरकार



• मनी लाउड्रिंग बिल का उद्देश्य है
– अवैध रूप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना



• किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?
– एसबीआई



• भारत में FERA का स्थान ले लिया है
– FEMA ने



• एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है
– मनीला में



• किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया?
– स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र



• SEZ का पूरा नाम है
– स्पेशल इकॉनोमिक जोन



• SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है
– स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया



• यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है
– ऐक्सिस बैंक
बैंकिंग के बारे में सामान्य ज्ञान भाग -2

• सेबी का मुख्यालय कहां स्थित है?
– मुंबई में



• बैंक दर अर्थ है
– ब्याज की वह दर जिसे केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों से ऋणों पर वसूल करता है।



• भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है?
– भारतीय रिजर्व बैंक



• किसी देश द्वारा आयातो पर लगाए गए कर को क्या कहते हैं
– टैरिफ

बैंकिंग के बारे में सामान्य ज्ञान भाग -2
• आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत की जाती है?
– वित्त मंत्रालय



• खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहां है?
– रोम में



• मुद्रा संकुचन का कारण होता है
– वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी



• राष्ट्रीय कोष में सर्वाधिक धन किस माध्यम से जमा होता है
– उत्पाद शुल्क



• नाबार्ड का तात्पर्य है
– नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट

No comments:

Post a Comment