1. अमेरिका का ग्रांट कोली है, विश्व का सबसे बड़ा बाँध और दूसरा भारत का सरदार सरोवर बांध।
2. 65 हजार करोड़ रूपए की लगत से बना सरदार सरोवर बांध।
3. इस बांध से प्रतिवर्ष लगभग छह हजार मेगावॉट पनबिजली होगी पैदा।
4. सबसे अधिक 57 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को मिलेगी।
5. महाराष्ट्र को 27 प्रतिशत और गुजरात को 16 प्रतिशत बिजली मिलेगी
6. राजस्थान को इस बांध से सिर्फ पानी मिलेगा।
7. इस बांध में 30 दरवाजे लगे है , प्रत्येक दरवाजे का वज़न 450 टन है।
8. इस बांध से लगभग 4 करोड़ लोगो को पेयजल मिलेगा।
9. सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर है।
10. बांध की स्टोरेज क्षमता 4.73 मिलियन क्यूबिक है।
No comments:
Post a Comment