सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, September 28, 2017

सरदार सरोवर बांध परीक्षा की द्रस्टी से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

1. अमेरिका का ग्रांट कोली है, विश्व का सबसे बड़ा बाँध और दूसरा भारत का सरदार सरोवर बांध।   
2. 65 हजार करोड़ रूपए की लगत से बना सरदार सरोवर बांध। 

3. इस बांध से प्रतिवर्ष लगभग छह हजार मेगावॉट पनबिजली होगी पैदा। 

4. सबसे अधिक 57 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को मिलेगी। 

5. महाराष्ट्र को 27 प्रतिशत और गुजरात को 16 प्रतिशत बिजली मिलेगी


6. राजस्थान को इस बांध से सिर्फ पानी मिलेगा। 

7. इस बांध में 30 दरवाजे लगे है , प्रत्येक दरवाजे का वज़न 450 टन है। 

8. इस बांध से लगभग 4 करोड़ लोगो को पेयजल मिलेगा। 

9. सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर है।

10. बांध की स्टोरेज क्षमता 4.73 मिलियन क्यूबिक है।


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment