भौतिकी या फिजिक्स एक बहुत ही रोचक विषय हैं मगर साइंस स्ट्रीम के किसी भी छात्र से अगर पूछा जाए की उन्हें सबसे कठिन विषय कौन सा लगता है तो उनमें से ज़्यादातर का ज़वाब भौतिकी या फिजिक्स ही होता है l आज हम इस आर्टिकल द्वारा जानेंगे की भौतिकी जैसे कठिन विषय को सरल बनाने के लिए क्या करना चाहिए l
1 # गणित के सूत्रों की पूरी जानकारी रखें
ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि गणित के सूत्रों की जानकारी न होना विषय को कठिन बना देता है l भौतिकी के ज़्यादातर सिद्धांत बिना गणित के सूत्रों के व्यक्त किये ही नहीं जा सकते l कुछ छात्रों के मन में सवाल उठ रहा होगा की गणित के किन सूत्रों की हम बात कर रहे हैं तो हम यहाँ बता दे गणित के जितने कॉन्सेप्ट्स हाई स्कूल की एनसीईआरटी की किताब में दिए गए भौतिकी में उनकी ज़रूरत तो हर हाल में पड़ती है l इसके अलावा अगर 11वीं और 12वीं में भौतिकी की बात करें तो कलन, समाकलन इत्यादि की भी बहुत ज़्यादा उपयोग होता है इसलिए भौतिकी में अच्छी पकड़ के लिए गणित के सूत्रों की पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है l भौतिकी की क्लास में जब टीचर पढ़ा रहा होता है तो अक्सर वो बहुत सारे सूत्र गणित की मदद से निकालता है, जिन छात्रों को गणित के सूत्रों की पूरी जानकारी नहीं होती उन्हें कुछ समझ नहीं आता और यहाँ से सारी दिक्कतें शुरू होती हैं l
2 # गलती से भी भौतिकी की क्लास मिस न करें
भौतिकी में एक चैप्टर से दूसरा चैप्टर आपस में जुड़े हुए होते है l यह भी हो सकता है अगर आपको एक टॉपिक समझ न आये तो मुमकिन है आपको आगे के कई टॉपिक समझ न आए आगे के टॉपिक्स पीछे वाले से जुड़े हुए हो सकते हैं l भौतिकी जैसे विषय में अच्छी पकड़ रखनी है तो भौतिकी की क्लास कभी मिस न करें l अगर गलती से कोई क्लास मिस हो गयी हो तो अपने दोस्तों से उसे की मदद से, पिछली क्लास में जो पढ़ाया गया है उसे अगली क्लास में जाने से पहले अच्छी तरह समझ ले l
3 # डायग्राम के माध्यम से विज़ुअलाइज़ करके समझने की कोशिश करें
भौतिकी जैसे विषय में अच्छी समझ तभी आएगी जब इनके कॉन्सेप्ट्स को विज़ुअलाइज़ करके याद करा जाए l उदाहरण के लिए अगर हमे यह समझना हो की एक पवन चक्की में ऊर्जा का परिवर्तन किस प्रकार होता है तो इसे हम कुछ इस तरह विज़ुअलाइज़ कर सकते है की बहती हुई गतिजन्य ऊर्जा (Kinetic Energy) होती है l पवन चक्की के ब्लेड से टकराने पर गतिजन्य ऊर्जा (Kinetic Energy) की वजह से पवन चक्की के पंखे घुमाना शुरू कर देते हैं l इससे गतिजन्य ऊर्जा (Kinetic Energy) यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy) में परिवर्तिति हो जाती है, और यह यांत्रिक ऊर्जा जनरेटर के माध्यम से यांत्रिक ऊर्जा जनरेटर के माध्यम से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है l
अगर इस बात को बिना विज़ुअलाइज़ करे याद किया जाए तो इसे याद रखना मुश्किल होगा मगर विज़ुअलाइज़ करके इस बात को आप आसानी से याद कर सकते हैं l
4 # ऑनलाइन पोर्टल्स की मदद ले
भौतिक शास्त्र या भौतिकी विषय के कुछ कॉन्सेप्ट्स को विज़ुअलाइज़ करना काफी मुश्किल होता है l ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल्स की मदद लेने से काफी समय बचता है l यू-ट्यूब में काफी ऐसे वीडियो ट्यूटोरिअल है जिनमे भौतिकी के कठिन कॉन्सेप्ट्स बहुत आसानी से समझाया गया है l अगर आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपको बहुत से ऐसे नए तरीकों से भौतिकी के सिद्धांतो को समझाया गया होगा जो आपको किताबों में नहीं मिलेंगे l
5 # एक से ज्यादा किताबों की सहायता लें
बहुत सारी किताबों में अलग-अलग तरीके से कॉन्सेप्ट्स को समझाया जाता है l हो सकता है किसी किताब में एक टॉपिक अच्छे से समझाया गया हो और दूसरा टॉपिक उसी किताब में कम अच्छे से समझाया गया हो, इसलिए किस एक किताब पर निर्भर रहना नहीं चाहिए l एक से ज्यादा किताबें से पढ़ाई करने में या नोट्स बनाने में कोई नुकसान नहीं है l
निष्कर्ष
भौतिकी विषय इसलिए भी कठिन माना जाता क्यूँकि इसमें भौतिकी के सिद्धांतो के साथ-साथ गणित की जानकारी होना भी आवश्यक है l सही दृष्टिकोण भी किसी विषय को सीखने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है l अपनी पढ़ाई के प्रति उत्साही रहिये, गणित पर मज़बूत पकड़ रखिए फिर देखिएगा कि कैसे आपको भौतिकी विषय से भी प्यार हो जाएगा l
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓
No comments:
Post a Comment