सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, July 19, 2017

JIO ने किये नए ऑफर लॉन्च, 84 जीबी डाटा 399 रुपये में



रिलायंस जिओ ने अपनी 'धन धना धन ऑफर' ख़त्म होने से ठीक पहले ही प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स की पेशकश कर दी है। कंपनी ने नए प्लान का नाम 'जिओ धन धना धन ऑफर' रखा है। रिलायन्स जिओ ने अपने ग्राहकों से पहले ही प्रॉमिस कर चुकी है की वो बाकि कंपनियों की अपेक्षा किफायती प्लान्स देगी।


फायदे के लिए आपके पास प्राइम मेम्बरशिप होना जरुरी
रिलायंस जिओ के इन प्लान्स का फायदा उठाने के लिए आपके पास प्राइम मेम्बरशिप होना जरुरी है। जिओ का प्राइम मेम्बरशिप लिए आप किसी भी रिलायंस जिओ की दुकान करके जानकारी ले सकते है। आपको बता दें की जिओ अभी 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक की प्लान चलती है। जिओ धन धना धन ऑफर के तहत कंपनी ने 309 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है।

84 जीबी डाटा के लिए बस देना होगा 399 रुपये
रिलायन्स जिओ के वेबसाइट के अनुसार प्रीपेड ग्राहको को मात्र 399 रुपये में 84 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। इसके साथ जिओ फ्री कॉलिंग, मैसेजिंग और रोमिंग फ्री सुविधा भी देगी। लेकिन ये नया पैक पहले की तुलना में थोड़ा महंगा है, क्योंकि मौजूदा प्लान इन्ही सब ऑफर्स के साथ 309 रुपये में प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।  

जिओ ने नया ऑफर 399 रिचार्ज करने की अंतिम आगे बड़ाई 
जैंसा की आप जानते है की रिलायंस जिओ 'धन धना धन ऑफर'  ख़त्म होने की अंतिम सीमा 20 जुलाई 2017 थी।  जिसमे आपको जिओ के नए प्लान 399 में रिचार्ज करवाना था। किन्तु अब रिचार्ज करने की तय सीमा बड़ा दी गई है , यानि की अभी आप रिचार्ज नहीं करवाते है।  तो भी आपका जिओ इंटरनेट 17 अगस्त 2017 तक और चलेगा उसके बाद आपको रिलायंस जिओ का नया ऑफर 399 का रिचार्ज करवाना होगा। 


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment