सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, August 6, 2016

GST (जीएसटी) क्या है ? एवं GST के फायदे और नुकसान क्या-क्या है ? - सामान्य ज्ञान

GST (जीएसटी) क्या है ? एवं GST के फायदे और नुकसान क्या-क्या है ?

Search keywords - gst kya hai, what is a gst bill, Important gk, General knowledge, Samanya gyan, gk in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज हम GST अथात् गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के बारे में चर्चा करेंगे आज में आपको बताऊंगा की  GST (जीएसटी) क्या है और यह टैक्स किस पर लागू होगा, ताकि प्रतियोगी exam में जीएसटी से Related question आने पर आप आसानी से सही उत्तर टिक कर सकेंगे। हाँ तो दोस्तों हम सबसे पहले GST के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो आप तैयार है                  
 GST (जीएसटी) एक अप्रत्यक्ष कर है।

● जीएसटी के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान कर लगाया जाता है, जहां जीएसटी लागू नहीं है, वहां वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं।

 सरकार अगर इस बिल को 2016 से लागू कर देती तो हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा यानी वैट टैक्स, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह पर केवल एक ही टैक्स लगेगा।


क्या होंगे इसके फायदे ?

अब हम जीएसटी के फायदे के बारे में जानेंगे की जीएसटी के क्या-क्या फायदे है ।
 जीएसटी लागू होने से सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा।

 पूरे देश में किसी भी वस्तु या सामान खरीदने या किसी भी प्रकार की सेवा लेने पर केवल एक ही टैक्स चुकाना पड़ेगा। यानी पूरे देश में किसी भी वस्तु की कीमत एक ही रहेगी। जैसे मान लीजिये अगर आप कोई गाड़ी दिल्ली में खरीदते हैं तो उसकी कीमत अलग होती है, वहीं किसी और राज्य में उसी गाड़ी को खरीदने के लिए अलग कीमत चुकानी पड़ती है. इसके लागू होने से कोई भी सामान किसी भी राज्य में एक ही रेट पर मिलेगा.

● अगर GST लागू हो जाता है तो कई बार टैक्स देने से छुटकारा मिल जाएगा।

इससे कर की वसूली करते समय कर विभाग के अधिकारियों द्वारा कर में हेराफेरी की संभावना भी कम रहेगी ।

● एक ही व्यक्ति या संस्था पर कई बार टैक्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ इसी टैक्स से सारे टैक्स वसूल कर लिए जाएंगे. इसके अलावा जहां कई राज्यों में राजस्व बढ़ेगा तो कई जगह कीमतों में कमी भी होगी।

 कम होगी सामान की कीमत, इसके लागू होने से टैक्स का ढांचा पारदर्शी होगा जिससे काफी हद तक टैक्स विवाद कम होंगे.

● GSTलागू होने के बाद राज्यों को मिलने वाला वेट टैक्स, मनोरंजन कर, लग्जरी टैक्स, लॉटरी टैक्स, एंट्री टैक्स आदि भी खत्म हो जाएंगे।

 फिलहाल जो सामान खरीदते समय लोगों को उस पर 30-35 प्रतिशत टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है वो भी घटकर 20-25 प्रतिशत पर आ जाने की संभावना हो जायेगी।

 इसके अलावा भारत की ग्रोथ रेट में भी एक से डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

 जीएसटी लागू होने पर कंपनियों और व्यापारियों को भी फायदा होगा. सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जब सामान बनाने की लागत घटेगी तो इससे सामान सस्ता भी होगा.

यह तो हो गई GST के फायदे की बात लेकिन अब हम इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे। अब आप सोच रहे होंगे की GST के लागु होने पर क्या नुकसान हो सकता है । तो आपका उत्तर हम आपको विस्तार से देंगे आगे पड़े -

आइये जानते है की GST लागु होने पर किसको होगा नुकसान

जीएसटी लागू होने से केंद्र को तो फायदा होगा लेकिन राज्यों को इस बात का डर था कि इससे उन्हें नुकसान होगा क्योंकि इसके बाद वे कई तरह के टैक्स नहीं वसूले पाएंगे जिससे उनकी कमाई कम हो जाएगी. गौरतलब है कि पेट्रोल व डीजल से तो कई राज्यों का आधा बजट चलता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्यों को राहत देते हुए मंजूरी दे दी है कि वे इन वस्तुओं पर शुरुआती सालों में टैक्स लेते रहें. राज्यों का जो भी नुकसान होगा, केंद्र उसकी भरपाई पांच साल तक करेगा


अगर आपको कुछ और समस्या आये या कोई ओर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करें। 

1 comment:

  1. Amazing, apne kafi aachi jankari di GST Registration ke bare me. me apka blog jarur subscriber karna chahuga.. GST sachi me tax ko bilkul simple kr dega but isme jo monthly returns ke compliance hai wo small business ke upar burden jarur hai.

    ReplyDelete