सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, August 4, 2016

youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करें - How to download video from youtube tips in hindi


Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करे 

हेल्लो फ्रेंड आज में आपको बताऊंगा की कैसे बिना किसी software के यूटुब (YouTube) से वीडियो डाउनलोड करते है (how to download video without any software from YouTube) जैसा की आप सब जानते है की YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video content platform है । जिसमे वीडियो की भरमार है। 
हमें जो भी गाना, मूवी या हमारे पसंद का वीडियो देखना होता है तो हम उसे youtube पर ही search करते है, और video हमारे सामने हाजिर । youtube हमें पसंद का वीडियो तो सर्च करके दे देता है, किन्तु उसे download नहीं करने देता है । हम केवल youtube पर ऑनलाइन वीडियो ही देख सकते है । youtube पर वीडियो download करने का option नहीं होता है। उसमे या तो हम वीडियो share कर सकते है या फिर offline देखने के लिए save किन्तु download नहीं कर सकते ।

वैसे youtube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे video downloader software उपलब्ध  है, जो हमें वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते है। लेकिन इन software का उपयोग करने से इनमे ads आते है और चूँकि ये ऑनलाइन work करता है, इसलिए virus आने का खतरा भी बड़ जाता है । ओर बीच बीच में ads आते रहने से डाउनलोड की speed भी धीमी हो जाती है । जो हमारा डाटा और टाइम दोनों wast करती है ।
अब सवाल यह उठता है की "क्या बिना सॉफ्टवेयर के youtube से video डाउनलोड कर सकते है"

तो दोस्तों में बस इतना ही कहूँगा की जी हाँ आप बिना किसी software के youtube से वीडियो डाउनलोड कर सकते है , बस आपको youtube की वीडियो लिंक को थोडा बदलना पड़ेगा, तो आप तैयार है इसे सिखने के लिए :- 

youtube से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका :-

1. सबसे पहले आप youtube की वेबसाइट www.YouTube.com पर जाए।

2. अब youtube के search बॉक्स में अपने पसंद का वीडियो सर्च कीजिये ।

3. सर्च करने के बाद आपके पसंद का  वीडियो आपके सामने हाजिर हो जायेगा ।

4.अब अपने पसंद के वीडियो पर क्लिक करने के बाद वीडियो ऑनलाइन play हो जायेगा ।

5. अब आपको यूआरएल लिंक (URL link ) बॉक्स जिसमे वेबसाइट लिंक होती है उस बॉक्स में जाना है ब्राउज़र के एड्रेस (address) बार में आपको उस वीडियो का एड्रेस दिखाई देगा। Example के लिए आपके पसंद के वीडियो का एड्रेस ये है :- http://www.youtube.com 



6. अब आपको सिर्फ इतना ही करना है की इस एड्रेस में ss जोड़ना है। जैसे http://www. ss youtube.com   और फिर एंटर बटन प्रेस कर दीजिये।

7. आप जैसे ही एंटर बटन प्रेस करोगे तो एक नया पेज खुल जायेगा और वहा पर वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा आप जैसे चाहे जिस साइज में चाहे  डाउनलोड कर सकते हो जैसे mp4 , Hd mp4 ,mp3 आदि। यदि आपको Hd mp4 में वीडियो डाउनलोड करना है तो Hd mp4 पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना ऑटोमेटिक शुरू हो जायेगा। और इस तरह आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता के आसानी से youtube से वीडियो डाउनलोड कर सकते है। तो हैना कमाल दोस्तों ।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे । और अगर वीडियो डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो हमें कमेंट करें ।

Search keywords: how to download any video without software from youtube, youtube se video kaise download ka

No comments:

Post a Comment