सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, October 8, 2015

सामान्य ज्ञान भाग - 34


Q.1 उत्तरांचल के उस नेता का क्या नाम था जिसकी मृत्यु उस भूख हड़ताल के कारण हुई जो उसने 1942 में जेल में प्रारंभ की :
(a) दौलत राम (b) नरेंद्रदत्त सकलानी
(c) देव सुमन (d) मानवेंद्र
उत्तर-(c)





Q.2 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(A) त्रिपुरा (B) सिक्किम
(C) गोवा (D) मिजोरम
उत्तर-(C)






Q.3 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा असहयोग आंदोलन के संबंध में सही नहीं है?
(a) इस आंदोलन की अवधि 1920 से 1922 तक थी।
(b) एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति इसका लक्ष्य था।
(c) इसमें बहिष्कार की योजना थी।
(d) एम.ए. जिन्ना ने इस आंदोलन का समर्थन किया था।.
उत्तर-(d)






Q.4 पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। निम्नलिखित देशों में से कौन से दो देशों की यह संयुक्त परियोजना है?
(a) ब्राजील और पेरू
(b) पराग्वे और इक्वेडोर
(c) ब्राजील और पराग्वे
(d) कोलम्बिया और पराग्वे
उत्तर-(c)






Q.5 नेपानगर जिस उद्योग के लिये जाना जाता है, वह है-
(a) सीमेंट (b) उर्वरक
(c) हथकरघा (d) अखबारी कागज
उत्तर-(d)






Q.6 प्राचीनतम अंतर्राष्ट्रीय एअरलाइन है-
(a) डच के.एल.एम. (b) एअर कनाडा
(c) क्वांटास एअरवेज़ (d) एअर सहारा
उत्तर-(a)






Q.7 वह एकमात्र देश कौन-सा है जिसके डाक टिकट पर उसका नाम नहीं है?
(a) यू.एस.ए. (b) यू.के.
(c) जापान (d) पाकिस्तान
उत्तर-(b)






Q.8 ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है :
(a) 50 किलोमीटर
(b) 300 किलोमीटर
(c) 2000 किलोमीटर
(d) 20 किलोमीटर
उत्तर-(d)






Q.9 निम्न युग्मों से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
नगर/कस्बा स्थानीय निकाय
(a) लखनऊ छावनी परिषद
(b) कानपुर नगर निगम
(c) गाजियाबाद नगर पालिका परिषद
उत्तर-(c)






Q.10 कपास का प्रमुख घटक है-
(a) प्रोटीन (b) वसीय अम्ल
(c) सैलुलोस (d) ग्लीसरीन
उत्तर-(c)

No comments:

Post a Comment