सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, September 29, 2015

सामान्य ज्ञान भाग - 31

Q.1 टमाटर में लाल रंग का कारण है-
(a) कैप्सेसिन (b) लाइकोपीन
(c) जैन्थोफिल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)



Q.2 कौन सी पर्वत श्रेणी हमारी उत्तरी सीमाओं की प्राकृतिक दीवार का काम करती है?
(A) अरावली (B) हिमालय
(C) विन्ध्य (D) सतपुड़ा
उत्तर-(B)



Q.3 सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बतलाइए जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया :
(a) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन (b) लंदन इंडिया सोसायटी
(c) इंडियन एसोसिएशन (d) इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस
उत्तर-(d)


Q.4 ‘सू’ नहर जोड़ती है-
(a) तुरान और ओंटेरियो (b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशिगन (d) सुपीरियर और ह्यूरोन को
उत्तर-(d)


Q.5 निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों (Local Bodies) पर नियंत्रण नहीं होता?
(a) नागरिकों की शिकायतें (b) आर्थिक मामले
(c) विधि-निर्माण (d) कार्मिकों के मामले
उत्तर-(a)


Q.6 कुछ समय पहले भारत सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया, ‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित हैं-
(a) स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम के बर्तन
(b) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद
(c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गयी वस्तुएं
(d) साबुन, डिटरजेंट और अन्य आम उपभोग की वस्तुएं
उत्तर-(c)


Q.7 निम्नलिखित में कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) जोश - मलीहाबाद
(b) रघुपति सहाय फिराक - कानपुर
(c) जिगर - मुरादाबाद
(d) चकबस्त - लखनऊ
उत्तर-(b)



Q.8 मैग्सेसे पुरस्कार किस व्यक्ति के नाम पर दिया जाता है?
(a) इंडोनेशिया के एक भूतपूर्व राष्ट्रपति
(b) थाईलैंड के एक भूतपूर्व नरेश
(c) फिलीपींस के एक भूतपूर्व राष्ट्रपति
(d) ऑस्ट्रेलिया के एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री
उत्तर-(c)


Q.9 भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) महादेवी वर्मा (b) अमृता प्रीतम
(c) महाश्वेता देवी (d) आशापूर्णा देवी
उत्तर-(d)



Q.10 निम्नलिखित में से किनमें प्रवाल-भित्तियां हैं?
1.अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2.कच्छ की खाड़ी
3.मन्नार की खाड़ी
4.सुंदरबन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(a)


Q.11 भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-
(A) माउंट एवरेस्ट (B) कंचनजंघा
(C) नंदा देवी (D) माउंट कैलाश
उत्तर-(B)


Q.12 भारत संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए.ओ. ह्यूम (d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
उत्तर-(d)


Q.13 मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है-
(a) 1 वर्ष (b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष (d) 5 वर्ष
उत्तर-(d)


Q.14 अब उन उद्योगों की संख्या, जिनके लिये औद्योगिक लाइसेंस की आवश्यकता होती है, घट कर रह गई है-
(a) 15 (b) 6
(c) 35 (d) 20
उत्तर-(a)


Q.15 निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से संबंधित हैं?
(a) बेगम अख्तर (b) मोती बाई
(c) रसूलन बाई  (d) सिद्धेश्वरी देवी
उत्तर-(d)


Q.16 ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे?
(a) डॉ. के.वी. पुटप्पा (b) जी. शंकर कुरूप
(c) ताकाजी शिवशंकर पिल्लै (d) एम.टी. वासुदेवन नायर
उत्तर-(b)


Q.17 ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है?
(a) साहित्य (b) इतिहास
(c) नाटक (d) नृत्य
उत्तर-(a)



Q.18 पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्र भूमि (बरसाती जमीन) निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है?
(a) पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु
(b) पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु
(c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु
(d) उपर्युक्त सभी हेतु
उत्तर-(d)


Q.19 पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है-
(a) जल का प्रकाश अपघटन (b) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण
(c) ऑक्सीजन का अपचयन (d) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण
उत्तर-(a)



Q.20 किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाए जाते हैं?
(A) तमिलनाडु (B) केरल
(C) मध्य प्रदेश (D) कर्नाटक
उत्तर-(D)

No comments:

Post a Comment