Q.निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं को संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?
(a) संविधान (तिहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(b) संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(c) संविधान (पचहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1993
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
Q.निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है-
(a) स्वजीवी - उत्पादक (b) परोपजीवी - उपभोक्ता
(c) मृतोपजीवी - विबन्धक (d) तृणभक्षी - गौण उपभोक्ता
उत्तर-(d)
Q.कौन सा पठार अरावली तथा विंध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है?
(A) छोटा नागपुर का पठार (B) तेलंगाना का पठार
(C) दक्षिण का पठार (D) मालवा का पठार
उत्तर-(D)
Q. कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन सा था?
(a) लॉर्ड इरविन - कराची - 1931
(b) लॉर्ड विलिंगटन - बंबई - 1915
(c) लॉर्ड डफरिन - बंबई - 1885
(d) लॉर्ड हार्डिंग - लखनऊ - 1916
उत्तर-(b)
Q. कोरल रीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहां पाई जाती है?
(a) 180C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों एवं द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी दोनों तटों पर
(d) ठंडे समुद्रीय तटों पर
उत्तर-(b)
Q.निम्न वस्तु समूहों में से कौन सा एफ.एम.सी.जी. (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं किया जाता है?
(a) स्वचालित वाहन (कार व मोटर साइकिल)
(b) सौंदर्य प्रसाधन (शैम्पू व साबुन)
(c) डेयरी उत्पाद (दूध व पनीर)
(d) बेकरी उत्पाद (बिस्किट व ब्रेड)
उत्तर-(a)
Q.उत्तर प्रदेश के नरसिंह यादव ने हाल में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्णपदक जीता-
(a) मुक्केबाजी के लिए (b) निशानेबाजी के लिए
(c) भारोत्तोलन के लिए (d) कुश्ती के लिए
उत्तर-(d)
Q. 'Caste' शब्द किस भाषा में लिया गया है?
(a) पुर्तगाली (b) डच
(c) जर्मन (d) अंग्रेजी
उत्तर-(a)
Q.कागज की खोज कहां की गई थी?
(a) भारत (b) इजिप्ट
(c) ग्रीस (d) चीन
उत्तर-(d)
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार की जलवायु कार्य योजना (क्लाइमेट ऐक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) सौर शक्ति
(b) आणविक ऊर्जा
(c) अपशिष्ट से ऊर्जा परिवर्तन
(d) वनरोपण
उत्तर-(b)
Q. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है-
(a) जल का प्रकाश अपघटन
(b) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण
(c) ऑक्सीजन का अपचयन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण
उत्तर-(a)
Q.दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(A) अनाइमुडी (B) दोदाबेट्टा
(C) अमरकंटक (D) महेन्द्रगिरि
उत्तर-(A)
Q.अध्यक्षीय संबोधन के समय, जिस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की, वे थे-
(a) महात्मा गांधी (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद (d) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर-(d)
Q.जहां चीन ने ब्रह्यपुत्र नदी पर नवंबर, 2010 में एक बांध निर्माण करना प्रारंभ किया है वह स्थान है-
(a) चेंगड्यू (b) जांगमऊ
(c) जुआंग (d) ग्यांगसी
उत्तर-(b)
Q.कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है-
(a) निर्गमित पूंजी पर (b) अधिकृत पूंजी पर
(c) अभिदत्त पूंजी पर (d) कुल प्रयुक्त पूंजी पर
उत्तर-(c)
Q. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट-द्वितीय हेतु उस जनपद को चिह्नित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है :
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
उत्तर-(c)
Q.मालोटोव कॉकटेल है, एक-
(a) बैठक (b) परिषद
(c) पेय (d) ग्रेनेड
उत्तर-(d)
Q.विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस योरसेल्फ़’ किस ब्रांड/कंपनी से संबंधित है?
(a) बी. एस. एन. एल. (b) एअरटेल
(c) हच (d) एम. टी. एन. एल.
उत्तर-(b)
Q.निम्नलिखित में कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन (b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरो फ्लूरो कार्बन (d) हाइड्रोजन
उत्तर-(d)
Q. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया
जाता है-
(a) अनुच्छेद 243 (एच) के अनुसार
(b) अनुच्छेद 243 (आई) के अनुसार
(c) अनुच्छेद 243 (जे) के अनुसार
(d) अनुच्छेद 243 (के) के अनुसार
उत्तर-(b)
(a) निर्गमित पूंजी पर (b) अधिकृत पूंजी पर
(c) अभिदत्त पूंजी पर (d) कुल प्रयुक्त पूंजी पर
उत्तर-(c)
Q. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट-द्वितीय हेतु उस जनपद को चिह्नित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है :
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
उत्तर-(c)
Q.मालोटोव कॉकटेल है, एक-
(a) बैठक (b) परिषद
(c) पेय (d) ग्रेनेड
उत्तर-(d)
Q.विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस योरसेल्फ़’ किस ब्रांड/कंपनी से संबंधित है?
(a) बी. एस. एन. एल. (b) एअरटेल
(c) हच (d) एम. टी. एन. एल.
उत्तर-(b)
Q.निम्नलिखित में कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन (b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरो फ्लूरो कार्बन (d) हाइड्रोजन
उत्तर-(d)
Q. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया
जाता है-
(a) अनुच्छेद 243 (एच) के अनुसार
(b) अनुच्छेद 243 (आई) के अनुसार
(c) अनुच्छेद 243 (जे) के अनुसार
(d) अनुच्छेद 243 (के) के अनुसार
उत्तर-(b)
No comments:
Post a Comment