सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, February 21, 2018

आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। एक बार जरूर पुरे प्रश्नो को पड़े आलास बिलकुल भी न करे। क्योंकि ये सभी प्रश्नोत्तर परीक्षा में बार बार पूछे जा चुके है। इसलिए आप सभी से यही निवेदन है की इन प्रश्नो को अच्छी तरह से पड़ लीजिये। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है। -

प्रश्न (1) 1818 ई. में किसके नेतृत्व में बंगाली भाषा में ‘दिग्दर्शन’ मासिक पत्र निकाला गया?
उत्तर:- मार्शमेन के नेतृत्व में ।

प्रश्न (2) ‘झांसी की रानी’ किसकी रचना है?
उत्तर:- मुभद्रा कुमारी चौहान ।


प्रश्न (3) ‘पंच परमेश्वर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं?
उत्तर:- प्रेमचंद ।

प्रश्न (4) संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्यय का भार कौन वहन करता है?
उत्तर:- भारत की संचित निधि ।

प्रश्न (5) भारत के किस राज्य में नाव दौड़ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं?
उत्तर:- केरल ।

प्रश्न (6) वेलुथम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कहां किया था?
उत्तर:- मैसूर ।

प्रश्न (7) गन्ना में कौन-सा प्रवर्धन प्रयुक्त होता है?
उत्तर:- तना काट प्रवर्धन ।

प्रश्न (8) ‘कच्छ विद्रोह’ का नेता कौन था?
उत्तर:- राजा भारमल ।

प्रश्न (9) ‘सिगफोस आंदोलन’ कब और कहां हुआ?
उत्तर:- 1830 ई., असम में ।

प्रश्न (10) ‘गुलाबों का युद्ध’ किस देश में हुआ?
उत्तर:- इंग्लैंड ।



सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment