सामान्य ज्ञान

Study Materials

Friday, September 22, 2017

परीक्षा उपयोगी प्रश्न-उत्तर

1. वायु गुहिकों की उपस्थिति किसका अनुकूलन है ?
ANS 
 जल पादक

2.अमीबता से क्या रोग होता है ?
ANS 
→ आमतिसार

3. निम्नलिखित में से पृथ्वी के अपमार्जक कौन है ?
ANS 
→ फफूंदी और बैक्टीरिया

4. सूर्य और प्रथ्वी के बीच में चंद्रमा कब आता है ?
ANS
 सूर्य ग्रहण

5. निम्न में से कौन उर्जा प्रदान नहीं करता ?
ANS
 विटामिन

6. जंगरोधी इस्पात का निर्माण इस्पात का मिश्रात्वं किस से होता है ?
ANS
 क्रोमियम और निकिल

7. आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है ?
Ans
 माल्टोस

8. निम्नलिखित में से कौन सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है ?
ANS
 भाप-अंगार गैस

9. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
ANS
जीवाणु

10. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
ANS
→ विटामिन ए



सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment