सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, September 9, 2017

कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

1. यह मंदिर लाल बलुआ और ग्रेनाइट पथ्‍थरों से बना हुआ है। 
This temple is made of red sand and granite stones.

2. यह मंदिर का निर्माण भगवान सूर्य देव के रथ के रूप मेें किया गया है जिसके कुल 24 पहिये है। 
This temple is constructed in the form of a chariot of Lord Sun God, with a total of 24 wheels.

3. पूरे मंदिर को बारह जोडी चक्रों वाले सात घोडों से ,खीचे जाते सा‍त घोडों के रूप में मनाया गया है। 
The entire temple is celebrated as seven horses, drawn by seven horses with twelve pairs of chakras.

4. इस मंदिर के प्रवेश पर दो सिंह हाथियों पर आक्रामक होते हुए रक्षा में तत्पर दिखाये गए हैं। 
At the entrance of this temple two lions have been shown aggressively on elephants and are shown in defense.
5. इस मंदिर में सूर्य भगवान की तीन प्रतिमाएं हैं।
There are three statues of Sun God in this temple.

6. इस मंदिर को यूनेस्‍कों द्वारा वर्ष 1984 में विश्‍व विरासत की सूची में भी शामिल किया गया है ।
This temple has also been included in UNESCO list of World Heritage in 1984.

7. यह मंदिर असल में चंद्रभागा नदी के मुख में बनाया गया है ।
This temple is actually built in the mouth of the Chandrabhaga river.

8. यह मंदिर कंलिग शौली के अधार पर बनाया गया है ।
This temple is built on the basis of Kalinga style.

9. इस मंदिर की ऊॅचाई 229 फ़ीट है ।
The height of this temple is 229 feet.

10. मंदिर के दक्षिणी भाग में दो घोड़े बने हुए है जिसे उड़ीसा की सरकार ने अपने राजचिन्ह के तौर पर चुना है।
In the southern part of the temple there are two horses, which the Orissa government has chosen as their principled sign.

11. तीसरे मंडप में जहां मूर्ती थी अंग्रेज़ों ने भारतीय स्वतंत्रता से पूर्व ही रेत व पत्थर भरवा कर सभी द्वारों को स्थायी रूप से बंद करवा दिया था।
In the third pavilion, where the idol was, the British had stopped all the doors by permanently filling sand and stone before Indian independence.

12. मंदिर के गहरे रंग के लिये इसे काला पगोडा कहा जाता है ।
For the dark complexion of the temple it is called black pagoda.


13.मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो हाथी दर्शायें गये है जो रक्षात्मक मुद्रा में नजर आते हैं ।
Two elephants have been shown at the entrance to the temple, which are seen in defensive posture.

14. यह मंदिर अपनी कामुक मुद्राओं वाली शिल्पाकृतियों के लिये भी प्रसिद्ध है।
This temple is also famous for the Shilpa masterpieces of their erotic currencies.

15. सूर्य मंदिर का निर्माण 13 वीं शाताब्‍दी में गंग वंश के राजा नरसिंह देव ने कराया था ।
The sun temple was built in the 13th century by King Narasimha Dev of the Ganges Dynasty.

16. ऐसा माना जाता है राजा नर सिंहदेव मुस्लिम साम्राज्य के साथ एक बड़ी लड़ाई लड़ी जिसमें मुस्लिम शासकों की हार हुई अपनी जीत का स्मरण करने के लिए नरसिंहदेव ने विजय स्मारक के एक रूप के रूप में कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण किया था।
It is believed that King Male Singhdev fought a major battle with the Muslim Empire, to remember the victory of the Muslim rulers, Narasimhadeva constructed the Konark Sun Temple as a form of the Vijay Memorial.

17. मुख्य मंदिर तीन मंडपों में बने थे लकिन इनमें से दो मण्डप ढह चुके हैं।
The main temples were built in three pavilions, but two of these mansions have collapsed.


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment