सामान्य ज्ञान

Study Materials

Friday, September 8, 2017

रेडक्रॉस के बारे में महत्‍वपूर्ण जनरल नॉलेज


1. इसकी स्‍थापना जीन हेनरी डयूनेन्ट (Jean Henry Dunent) ने की थी इनके जन्‍म दिन के अवसर पर प्रति वर्ष 8 मई के दिन काे विश्‍व रेडक्रॉस (Red Cross) दिवस के रूप में मनाया जाता है
(It was founded by Jean Henry Dunent on the occasion of his birth day on 8th May every year as World Red Cross Day)

2. जीन हेनरी डयूनेन्ट काे अपनी मानव सेवा के लिए वर्ष 1901 में पहला नोबेल पुरस्‍कार (Nobel Prize) भी दिया गया था 

(Jean-Henri Deanent was given the Nobel prize in 1901 for his human service.)

3. रेड क्रॉस (Red Cross) ने प्रथम विश्‍व युद्ध (First world war) और द्वतीय विश्‍व युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाते हुऐ घायल सेनिकों और नागरिकों की सहायता की थी

(The Red Cross helped support injured soldiers and citizens while playing a key role in World War I and World War II.)

4. रेड क्रॉस (Red Cross) के इन्‍ही कार्यों की बदौलत वर्ष 1917 में इस संंस्‍था को नोबेल शांति पुरस्‍कार से नवाजा गया था 

(Thanks to the same works of the Red Cross, this institution was awarded the Nobel Peace Prize in 1917.)

5. वर्तमान समय में लगभग 186 देशों में रेड क्रॉस (Red Cross) संस्‍था अपना कार्य कर रही है 

(At present, the Red Cross organization is doing its work in approximately 186 countries.)

6. भारत में रेड क्रॉस (Red Cross) सोसायटी का गठन वर्ष 1920 में पार्लियामेंट ऐक्‍ट के तहत हुआ था 

(In India, the Red Cross Society was formed in the year 1920 under the Parliament Act.)



7. शुरूआत में भारत में रेड क्रॉस (Red Cross) समिति के अध्‍यक्ष भारत के उपराष्ट्रपति होते थे 

(Initially the President of the Red Cross Committee in India was the Vice President of India)

8. वर्ष 1994 में रेडक्रॉस एक्ट में संशोधन किया गया जिसमे पदेन अध्यक्ष महामहिम राष्ट्पति एवं सचिव केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री को बनाया गया

(In the year 1994, the Red Cross Act was amended in which the exiled chairman was made the President and Secretary to the Union Health Minister.)


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment