सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, September 7, 2017

दो मिनट में एसएससी परीक्षा के जनरल नॉलेज पड़े

1. यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला

2. यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे

3. मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण

4. कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन

5. चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण

6. शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा


7. सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K

8. कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण

9. साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो

10. जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण

11. कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा

12. पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत

13. विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-तिरूअन्तपूरम

14. शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल

15. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-लगभग आठ मिनट मे

16. मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार

17. वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मी से

18. पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में

19. नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल

20. हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले

21. गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स

22. रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस

23. निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल

24. हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन

25. आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण


26. सेव मे होता है –मैलिक एसिड

27. अंगूर मे-टार्टरिक एसिड

28. सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड

29. आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण

30. वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K

31. जल मे घुलनशील विटामिन-B,C

32. पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन

33. पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण



सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment