सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, August 27, 2017

माह अगस्त 2017 करंट अफेयर्स परीक्षा उपयोगी

1.  200 रुपये के नोट पर किनके हस्ताक्षर हैं  
–ऊर्जित पटेल

2. ऐसे देश जिनके साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता नहीं है, उनसे सोने के आयात पर कितने प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है
– 10%


3. भारत सरकार ने किस देश से सोना और चांदी के आयात पर 25 अगस्त 2017 को प्रतिबंध लगा दिया
– दक्षिण कोरिया

4. भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीनस्थ एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने जुलाई में 50 लाख स्मार्ट मीटरों की खरीदारी के लिए एक मेगा टेंडर जारी किया था -
– विद्युत मंत्रालय


5. किस देवी के मंदिर में किस नुआखाई उत्सव को देखने और देवी का आशीर्वाद लेने के लिए लोग इकठ्ठा हुए
– समालेरी

6. वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने आर्थिक बदलाव के लिए किस तकनीक पर कार्यबल का गठन किया
– आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस*

7. भारत का दक्षिण कोरिया के साथ इस वर्ष से मुक्त व्यापार समझौता है -
– 2010

8. किस देश ने वेनेजुएला में तानाशाही पर 26 अगस्त 2017 को ‘‘कड़े’’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए और बैंकों को सरकार के साथ कोई भी नया सौदा करने से रोक दिया
– अमेरिका

9. वर्तमान युवा मामले और खेल मंत्री का नाम है
– विजय गोयल

10. किस शहर में ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन होगा

– दिल्ली

11. आर्थिक बदलाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर गठित कार्यबल के अध्यक्ष हैं
डॉ. वी कामकोटी

12. एप्पल के साथ कानूनी लड़ाई के बीच किस कंपनी के सीईओ डेरेक एबरले ने इस्तीफ़ा दिया -
– क्वालकॉम


13. नुआखाई पर्व मनाया इसलिए मनाया जाता है
– नई फसल आने के उपलक्ष्य में

14. नुआखाई पर्व किस राज्य में मनाया जाता है
– ओडिशा

15.जल सीमा की निगरानी के लिए कोस्ट गार्ड एक्ट द्वारा किस वर्ष में इंडियन कोस्ट गार्ड की स्थापना की गई
– 1978

16. पाटगोटिटन मेयोरम डायनासॉर का जीवाश्म किस देश के पाटगोनिया प्रांत में मिला था -
–अर्जेंटीना


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment