आज हम विश्व इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी पड़ेंगे। अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में विश्व इतिहास पर कई प्रश्न आते है, इसलिए हमने आज उन सभी प्रश्नो को यह सम्मिलित किया है जो अक्सर अभी तक परीक्षाओ में पूछे जा चुके है , इसलिए आप से निवेदन है की आप इन महत्वपूर्ण प्रश्नो के संग्रह को अच्छे से याद कर लीजिये। और इसे शेयर कीजिये ताकि जरुरत मंद तक पहुंच जाये।
● सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था — वॉल्टेयर का
● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की — मॉटेस्क्यू
● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ — फ्रांस से
● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है — हर्डर को
● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना — 1804 ई.
● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था — कार्लो बोनापार्ट
● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है — चार्ल्स डे गॉल
● इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था — नेपोलियन ने
● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं — टॉमस पेन
● ‘मदर’ की रचना किसने की — मैक्सिको गोकी
● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ — 21 अक्टूबर, 1805 ई.
● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई — 1215 ई.
● फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है — 14 जुलाई को
● लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई — दोशद्रोह के अपराध में
● स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ — 5 मई, 1789 में
● बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की — नेपोलियन ने
● नेपोलियन के पतन का कारण क्या था — रूस पर आक्रमण करना
● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है — नेपोलियन को
● जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन- सा था — प्रशा
● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था — फ्रांस से
● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था — विलियम प्रथम ने
● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था — 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया — 1920 ई., हिटलर ने
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था — नाजी पार्टी
● हिटलर की आत्मकथा का नाम क्या है — मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल)
● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई — 4 अप्रैल, 1933 ई.
● ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ यह नारा किसने दिया — हिटलर ने
● हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्र हुआ — ऑस्ट्रिया● हिटलर ने आत्महत्या कब की — 30 अप्रैल, 1945 ई.
● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है — फ्रेडरिक लिस्ट को
● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया- पर्शिया युद्ध कब हुआ — 1866 में
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓
No comments:
Post a Comment