सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, July 31, 2016

पोकेमोन जीओ/गो गेम के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स - Interesting facts about Pokemon GO android game

What is the Pokemon go and how to play Pokemon go game
पोकेमोन जीओ/गो गेम कैसे खेलते है 

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप वैसे सब ठीक ही होगा क्योंकि आजकल वीडियो गेम ( Video Game) ने लोगो को टेंशन से थोड़ी राहत जो दे रखी हैं। वैसे आज में आपसे वीडियो गेम (Video Game) के बारे में ही बात करूंगा और उस गेम का नाम है पोकेमोन जीओ (Pokemon GO) जो आजकल पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है । वैसे मुझे मालूम है की आप क्या सोच रहे है की ये सामान्य ज्ञान (General knowledge) के blog पर वीडियो गेम की बातें इसलिये में आपको बता दू की पोकेमोन जीओ/गो गेम जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है । और जो चीज पूरी दुनिया की चर्चा का विषय बन जाये , तो बो current affair बन जाता है, जो की हमें मालूम होना चाहिए । तो फिर friends आओ हम Pokemon Go के बारे में जान लेते है 


  • आपने अभी तक अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर एंग्रीबर्ड ( Angry Bird ), टेम्पल रन ( Temple Run ), सबवे सर्फर्स ( Subway Surfers ) और कैंडी क्रश ( Candy Crush ) जैसे कई Intresting और Popular गेम खेले होंगे, लेकिन अब एक नए गेम पोकेमॉन जीओ/गो ( Pokmon GO ) की चर्चा जोरों पर हैं। इस गेम को हाल ही में जापानी कंपनी निअंटिक, इंक ( Niantic, Inc ) ने लॉन्च किया है। ये गेम एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया गया है।
  • इस गेम को 6 जुलाई, 2016 को लांच किया गया, जो minimum एक सप्ताह ( one week ) में लोकप्रिय होते जा रहे इस गेम ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये गेम अब तक 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। एक आँकड़ें जुटाने वाली फर्म के मुताबिक, - 'Pokemon GO Game ऐप पर कई users WhatsApp और Twitter से भी ज्यादा टाइम खेलने में बिता रहे है।'
  • Pokemon GO एक एंड्रॉयड मोबाइल गेम है, जिसमें रियल (reality) और ऑगमेंटेड वर्चुअल का combination है। गेमर्स को इसे खेलने के लिए गेमिंग कैरेक्टर 'pokemon' कलेक्ट करना होता है। ये गेम गूगल मैप्स ( Google Maps ) का इस्तेमाल करता है। इस गेम में बेहतरीन ग्राफ़िक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस गेम को खेलने के दौरान मोबाइल का जीपीएस और कैमरा भी एक्टिव रहता है। इस वजह से ये गेम मोबाइल बैटरी की अच्छी-खासी खपत करेगा। Google Play Store से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल ये गेम अभी India के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि ये गेम जल्द ही इंडियन यूज़र्स के लिए भी आएगा।

  • अब हम आपको बताते है की इसे कैसे खेलते हैं इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने घर या स्थान से बाहर जाना होगा क्योंकि यह गेम GPS system on होने एवं camera on होने पर ही चलता है । इसमें आपको pokemon को पकड़ना होता हैं। जैसे जैसे आप चलोगे वैसे वैसे आपका गेम character भी चलेगा ताकि आप पोकेमॉन को पकड़ कर कलेक्ट कर सके। इस गेम का concept बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह 'पोकेमॉन कार्टून सीरीज' में एक पोकेमॉन लीडर का होता था। आप इस गेम को खेलते हुए एक पोकेमॉन लीडर होंगे, जो वास्तविक दुनिया में virtual दुनिया के पोकेमॉन को अपनी पोकेमॉन बॉल में पकड़कर कलेक्ट करेंगे।
  • इस एंड्रॉयड गेम को बिना इंटरनेट के खेला नहीं जा सकता है। ये गेम पेड ( Paid Game ) है यानी इस गेम को खेलने के लिए आपको पहले पैसे देने होंगे, फिर इस गेम को डाउनलोड करके आप खेल सकते है। इस गेम की कीमत 60₹-6,200₹ तक हो सकती है।
  • इस गेम को एंड्रॉयड संस्करण ( Android Version ) 4.4 से 6.0 में ही खेल सकते है।पोकेमॉन जीओ/गो गेम को खेलने के लिए मोबाइल की रैम ( RAM ) कम से कम 2 जीबी या उससे अधिक होनी चाहिए। इस गेम के लिए एंड्रॉयड मोबाइल में इंटेल एटम प्रोसेसर ( Intel Atom processor ) होना आवश्यक है।
  • ये गेम अभी टैबलेट डिवाइसेस के लिए नहीं है, इसीलिए ज़रूरी नहीं कि ये गेम टैबलेट में चले या ना चले इसकी कोई गारण्टी नहीं है।
मेरे प्रिय पाठको आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें, ताकि हम उत्साहित होते रहे और आपके लिए ऐसे ही लिखते रहे - धन्यवाद 

Keywords खोजशब्द :- Pokemon GO Android Game App Review in Hindi, Pokemon GO Android and iOS Game, How to play Pokemon GO Android Game, how to play Pokemon go game 

No comments:

Post a Comment