सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, April 13, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैंड-अप इंडिया’ का शुभारंभ किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा में ‘स्टैंड-अप इंडिया’ पहल का शुभांरभ करते हुए कहा कि ‘स्टैंड-अप इंडिया’ की भावना है- करें प्रयास, पाएं विकास। प्रधानमंत्री के इस पहल का मकसद 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज मुहैया कराकर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने इस योजना से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने 5100 लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरण के साथ ‘स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री ने योजना के लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया, जिससे ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ सहायक सेवाएं भी सुनिश्चित की जा सकेंगी। लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने एक ‘कौशल विकास केंद्र’ का भी उद्घाटन किया। इस योजना के तहत रुपे डेबिट कार्ड भी दिया गया, ताकि काम शुरू करने के लिए पूंजी निकाली जा सके। स्टैंड-अप इंडिया के तहत लेनदार के पिछले कर्ज का ब्योरा भी होगा। इस योजना के तहत सिडबी रिफायनेंस की सुविधा भी देगा, जिसकी शुरुआती राशि 10,000 करोड़ रुपये रखी गई है। स्टैड-अप इंडिया सरकार की एक महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है, जिसके अंतर्गत सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि कम से कम एक महिला और एक दलित को तुरंत लाभान्वित करें।

No comments:

Post a Comment