सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, November 7, 2015

सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर - 42


Q.1 अपने प्रदूषकों के कारण निम्न में से कौन सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है?
(a) यमुना (b) पेरियार
(c) दामोदर (d) महानदी

उत्तर-(c)





Q.2 उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है-
(a) पोलैंड (b) पुर्तगाल
(c) नार्वे (d) नाइजीरिया

उत्तर-(c)





Q.3 निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति, यकृत का कार्य है?
(a) लाइपेज़ (b) यूरिया
(c) श्लेष्मा (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

उत्तर-(b)







Q.4 संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे है?
(a) स्वामी विवेकानन्द (b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) अटल बिहारी बाजपेयी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(c)





Q.5 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय अभिकरण जो भारत के अंतर्शासनिक द्विपक्षीय करारों के अनुसार विकास कार्यक्रमों के लिए राशि उपलब्ध कराते हैं, मुख्यतः देते हैं-
1. तकनीकी सहायता
2. सुगम ऋण जो ब्याज सहित वापस चुकाने होंगे
3. अनुदान जो वापस नहीं चुकाने होंगे
4. गरीबी निवारण के लिए खाद्य सहायता
इन कथनों में से
(a) 2 और 4 सही हैं (b) 1, 2 और 3 सही हैं
(c) 1, 2, और 4 सही है (d) 3 और 4 सही हैं

उत्तर-(b)





Q.6 छत्तीसगढ़ राज्य में................जिले हैं-
(a) 15 (b) 16
(c) 17 (d) 19

उत्तर-(b)





Q.7 ‘‘शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूं।’’ यह कथन किससे सम्बद्ध है?
(a) असहयोग आंदोलन से (b) गांधी की दांडी यात्रा से
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह से (d) भारत छोड़ो आंदोलन से

उत्तर-(b)






Q. 8 निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है?
(a) नॉर्वे (b) स्वीडन
(c) फिनलैंड (d) लिथुआनिया

उत्तर-(a)






Q. 9 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी स्थित है-
(a) सिकंदराबाद में (b) रायबरेली में
(c) जोधपुर में (d) दिल्ली में

उत्तर-(b)






Q.10 दो स्थानों के समय को प्रभावित करता है-
(A) अक्षांश और देशांतर
(B) देशांतर
(C) देशांतर और विषुवत रेखा से दूरी
(D) अक्षांश देशांतर और विषुवत रेखा से दूरी

उत्तर-(B)






Q.11 कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?
1.उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2.वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर-(c)

No comments:

Post a Comment