सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, October 28, 2015

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली - 39


Q.1 जब वृक्क कार्य करना बंद कर देते हैं तो निम्न में कौन सा पदार्थ जमा होता है?
(a) शरीर में वसा
(b) शरीर में प्रोटीन
(c) रक्त में शर्करा
(d) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

उत्तर-(d)



Q.2 वायुदाब सबसे कम होता है-
(a) शीत ऋतु में (b) वसंत ऋतु में
(c) शरद ऋतु में (d) ग्रीष्म ऋतु में

उत्तर-(d)



Q.3 मिट्टी और पत्थर के टुकड़ों का पहाड़ी की तल की ओर गमन करना कहलाता है-
(A) मृदा अपरदन
(B) मृदा अवक्षेपण
(C) नाइट्रोजन युक्त
(D) ह्यूमस की कमी से ग्रस्त

उत्तर-(A)


Q.4 ‘स्ट्रेट फ्रॉम द हर्ट’ (Straight from the Heart) पुस्तक किसने लिखी है?
(a) कपिल देव
(b) आर.के. करंजिया
(c) अमृता प्रीतम
(d) राज मोहन गांधी

उत्तर-(A)



Q.5 प्रसिद्ध पुस्तक ‘ए बेटर इंडिया : ए बेटर वर्ल्ड’ का लेखक कौन हैं?
(a) आज़िम प्रेमजी
(b) राजीव सीकरी
(c) एन.आर.नारायण मूर्ति
(d) प्रेमा महाजन

उत्तर-(c)




Q.6 ‘नेहरू रिपोर्ट’ तैयार की थी-
(a) एम.एल. नेहरू ने (b) जे. नेहरू ने
(c) आर.के. नेहरू ने (d) बी.एल. नेहरू नेQ.‘नेहरू रिपोर्ट’ तैयार की थी-(a) एम.एल. नेहरू ने (b) जे. नेहरू ने
(c) आर.के. नेहरू ने (d) बी.एल. नेहरू ने
उत्तर-(a)




Q.7 यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है-
(a) आंत (b) आमाशय
(c) प्लीहा (d) गुर्दा
उत्तर-(d)




Q.8 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
उत्तर-(b)




Q.9 कॉर्बेट तथा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त हैं?
(a) लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र
(b) मध्य पैमाने वाले छाया चित्र
(c) दीर्घ पैमाने वाले छाया चित्र
(d) अति दीर्घ पैमाने वाले छाया चित्र
उत्तर-(a)




Q.10 उत्तराखंड का वह कौन सा जनपद है जहां सर्वाधिक खादी उद्योग स्थापित हैं?
(a) नैनीताल (b) चंपावत
(c) ऊधम सिंह नगर (d) चमोली
उत्तर-( d)




Q.11 ‘समेकित बाल विकास सेवाएं’ नामक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ-
(a) वर्ष 1969 में (b) वर्ष 1984 में
(c) वर्ष 1975 में (d) वर्ष 1999 में
उत्तर-(c)




Q12.निम्नलिखित में से कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?
(a) कपासी (b) कपासी वर्षा
(c) वर्षा-स्तरी (d) पक्षाभ स्तरी
उत्तर-(c)




Q.13 ‘माय अनफ़ॉर्गेटेबल मेमोरीज़’ किसकी आत्मकथा है?
(a) मायावती (b) प्रतिभा पाटिल
(c) ममता बनर्जी (d) सूउ क्यी
उत्तर-(c)




Q.14 ‘क्वेश्चन एंड आंसर’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) अरविंद अडिगा (b) सलमान रुश्दी
(c) तस्लीमा नसरीन (d) विकास स्वरूप
उत्तर-(d)




Q.15 ग्रीष्म ऋतु में तीव्र गर्मी एवं निम्न दाब के कारण विषुवत् रेखा पार कर आने वाला मानसून है-
(A) दक्षिण मानसून (B) उत्तर-पूर्वी मानसून
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसून (D) उत्तर-पश्चिम मानसून
उत्तर-(C)




Q.16 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?
(a) राजगोपालाचारी और सरदार पटेल ने
(b) पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद बल्लभ पंत ने
(c) सर तेजबहादुर सप्रू और जयकर ने
(d) जवाहरलाल नेहरू और जगजीवनराम ने
उत्तर-(c)




Q.17 मानव वृक्क अशमरी (Kidney Stones) में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है-
(a) यूरिक अम्ल
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम ऑक्जलेट
(d) कैल्सियम सल्फेट
उत्तर-(c)




Q.18 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या है-
(a) 6 (b) 5
(c) 4 (d) 3
उत्तर-(b)




Q.19 ‘आधार’ एक कार्यक्रम है-
(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए
(b) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए
(c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
(d) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए
उत्तर-(c)




Q.20 उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद जिस ब्रान्ड नेम से उत्पादों का विक्रय करती है, वह है-
(a) हिमाली (b) हिमाद्रि
(c) हिमाल (d) हिमालय
उत्तर-(b)




Q.21 सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं-
(a) मध्य कपासी (b) मध्य स्तरी
(c) कपासी (d) पक्षाभ स्तरी
उत्तर-(d)

No comments:

Post a Comment