सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, September 22, 2015

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली

 
Q.1 बर्ड फ्लू पैदा करने वाले H5N1 वाइरस का सबसे पहले पता चला था-
(a)  1991 में (b) 1995 में
(c)  1997 में (d) 2001 में

उत्तर-(c)
यद्यपि H5N1 वाइरस 1959 में स्कॉटलैंड तथा तुर्की और 1991 में इंग्लैंड में मुर्गियों के मृत्यु का कारण बना परन्तु इसके द्वारा पहले ज्ञात संक्रमित व्यक्ति का पता 1997 में हांग-कांग में चला जब 18 संक्रमित व्यक्तियों में से छः की मृत्यु हो गयी थी।



Q.2 स्वामित्व के आधार पर निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a)  जीवन बीमा निगम की पॉलिसी
(b)  बैंक का सावधि जमा
(c)  किसान विकास पत्र
(d)  कंपनी का ऋणपत्र.

उत्तर-(d)
कंपनी के ऋणपत्र का स्वामित्व कंपनी की सहमति से पृष्ठांकन द्वारा हस्तांतरणीय है अर्थात ऋण पत्र का स्वामित्व बदलता रह सकता है। शेष का स्वामित्व बदलता नहीं है। जिस व्यक्ति के नाम पर जीवन बीमा पॉलिसी, बैंक सावधि जमा या किसान विकास पत्र निर्गत किया जाता है अंत तक उसी का स्वामित्व उस पर रहता है।



Q.3 उस संविधान संशोधन, का नाम बतावें जिसके द्वारा तीन नये राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरांचल तथा झारखंड का गठन हुआ?
(A)  81वाँ संविधान संशोधन, 1999
(B)  82वाँ संविधान संशोधन, 2000
(C)  83वाँ संविधान संशोधन, 2000
(D)  84वाँ संविधान संशोधन, 2000.

उत्तर-(D)
व्याख्या-संविधान के 84वें संशोधन, 2000 द्वारा तीन नये राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तरांचल तथा झारखंड का गठन हुआ। इस प्रकार इन तीनों राज्यों के गठन के पश्चात् देश में राज्यों की संख्या 28 हो गयी।



Q.4 किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज़ ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था?
(a) अकबर (b) जहांगीर
(c) शाहजहां (d) औरंगजेब

उत्तर-(c)
मुगल बादशाह शाहजहां ने बलबन द्वारा प्रारंभ ईरानी दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था। 1636-37 में सिजदा प्रथा का अंत कर दिया गया। ज़मीनबोस की प्रथा भी खत्म कर दी गई और पगड़ी में बादशाह की तस्वीर पहनने की मनाही कर दी गई। ये बातें शाहजहां के धार्मिक दृष्टिकोण के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। ‘सिजदा’ षाष्टांग दंडवत प्रणाम जैसा होता था जो इस्लामी परंपराओं के अनुसार केवल खुदा के लिए ही किया जा सकता था। इन बातों के स्थान पर ‘चहार तस्लीम’ की प्रथा लागू की गई, किंतु मनूची बताता है कि बाद में चहार तस्लीम और सिजदा में भेद कर पाना कठिन हो गया।



Q.5 पुच्छल तारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है-
(a) सूर्य से दूर की ओर (b) सूर्य की ओर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर (d) दक्षिण-पूर्व की ओर

उत्तर-(a)
सौरमंडल छोर पर विद्यमान छोटे-छोटे अरबों पिंड धूमकेतु या पुच्छल तारे कहलाते हैं। यह गैस एवं धूल का संग्रह हैं। इनकी पूंछ हमेशा सूर्य से दूर दिखाई देती है।



Q.6 जीवाण्वीय रोग (Bacterial Diseases) किसमें पाए जाते हैं?
(a) पौधे (b) पशु
(c) मानव (d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d)
बैक्टीरिया की खोज एण्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक ने किया था इसलिए इन्हें ‘जीवाणु विज्ञान का पिता’ कहा जाता है। जीवाणु एक-कोशिकीय, सूक्ष्म, प्रोकैरियोटिक होते हैं। इनमें सत्य केन्द्रक और लवक का अभाव होता है। जीवाणु द्वारा होने वाली बीमारी है- टिटनेस, हैजा, टायफायड, टी.बी., डिप्थीरिया, प्लेग, निमोनिया, गोनोरिया, सिफलिस आदि जिनसे मानव प्रभावित होते हैं। बैसिलस एन्थ्रैसिस द्वारा पशुओं में एन्थ्रैक्स की बीमारी तथा साल्मोनेला द्वारा चिकन कॉलरा होता है। पोटैटो बिल्ट, सिट्रस कैंकर, ब्लैक रॉट ऑफ कैबेज आदि पौधों में पायी जानी वाली बीमारियां जीवाणुओं से होती हैं।



Q.7 राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) प्रस्तुत किया जा सकता है :
(a) दोनों में से किसी भी सदन में
(b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
(c) केवल विधान सभा में
(d) केवल उच्च सदन में

उत्तर-(c)
राज्य में धन विधेयक (Money Bill) केवल विधान सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 198(1) के अनुसार ‘‘धन विधेयक विधान परिषद में पुनःस्थापित नहीं किया जाएगा।’’



Q.8 बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सन 1922 का अधिवेशन हुआ?
(a) हरिपुरा (b) पटना
(c) गया (d) रामगढ़

उत्तर-(c)
वर्ष 1922 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन सी. आर. दास की अध्यक्षता में बिहार के गया जिले में हुआ था।



Q.9 गंगा नदी में बी.ओ.डी. सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-
(a) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(b) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(c) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(d) पटना एवं उलुवेरिया में मध्य

उत्तर-(b)
बी.ओ.डी. की सर्वाधिक मात्रा गंगा नदी में कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य पाया जाता है। वस्तुतः कानपुर से गंगा नदी में भारी मात्रा में प्रदूषित पदार्थ डाले जाने के कारण यहां बी.ओ.डी. अधिक होता है।



Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रायः दूध के माध्यम से फैलता है-
(a) यक्ष्मा (b) पीलिया
(c) डिप्थीरिया (d) विषूचिका

उत्तर-(a)
विषूचिका रोग संदूषित खाद्य पदार्थ से फैलता है। डिप्थीरिया रोग कॉरिनबैक्टीरियम डिफ्थीराई नामक जीवाणु से होता है। यक्ष्मा का कारण माइकोबैक्टीरियम टयूबरकुलोसिस नामक जीवाणु होता है, जो प्रायः दूध के माध्यम से फैलता है।



Q.11 भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है-
(a) चेन्नई में (b) विशाखापटनम में
(c) हैदराबाद में (d) पोर्ट ब्लेयर में

उत्तर-(c)
भारत में सुनामी वार्निंग सेन्टर का परिचालन जुलाई, 2005 से हैदराबाद से किया जा रहा है।



Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सा पशु रुधिराहारी है?
(a) फल-मक्खी (b) घरेलू-मक्खी 
(c) मच्छर (d) घोंघा

उत्तर-(c)
दिए गए उपर्युक्त विकल्पों में मच्छर ही रुधिराहारी है। सिर्फ मादा मच्छर ही मनुष्य या अन्य जंतुओं का रक्त चूसती है, जबकि नर मच्छर पेड़-पौधों का रक्त चूसते हैं।



Q.13 राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन हेतु सिद्धांतों में सम्मिलित है :
1. यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे।
2. प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी।
3. धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा।
4. राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी।...

उत्तर-(d)
संविधान के अनुसार 18 वर्ष की आयु के सभी वयस्कों को मत देने का अधिकार प्राप्त है। धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के आधार पर कोई विभेद नहीं है। प्रत्येक क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी। राजनीतिक दल अपने मानक स्वयं निर्धारित कर सकते हैं।



Q.14 नया अंतर्देशीय आधान डिपो निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा-
(a) जयपुर में (b) कोटा में
(c) जोधपुर में (d) उदयपुर में

त्तर- (a)
‘अंतर्देशीय आधान डिपो’ (Inland Container Depot) की स्थापना राजस्थान के कोटा जिले में की गई है। यह ‘कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ का उपक्रम है। जयपुर के कनकपुर में भी ‘अंतर्देशीय आधान डिपो’ की स्थापना की गई है।



Q.15 भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?
(a) बंबई में (b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में (d) नई दिल्ली में

उत्तर-(a)
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित होने के बाद 9 अगस्त, 1942 को बंबई में गांधीजी एवं अन्य सभी प्रमुख कांग्रेस नेताओं को बंदी बना लिया गया था। गांधीजी को पूना के आगा खां महल में नजरबंद रखा गया था।



Q.16 प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने में प्रयुक्त भाषा है-
(a) फ्रेंच (b) लैटिन
(c) जर्मन (d) डच

उत्तर-(b)
सन 1758 में लिनियस ने अपनी पुस्तक ‘सिस्टेमा नेचुरी’ जीव-जातियों के नामकरण के लिए द्विनाम पद्धति नाम दिया। ऐसे नाम में दूसरा पद जाति का तथा पहला उसकी श्रेणी का नाम था। उदाहरणार्थ मनुष्यों को होमो सैपियन्स, गौरैया को पैसर डोमेस्टिकस इत्यादि।



Q. 17‘स्पेशल कंपोनेंट प्लान’ विकास से संबंधित है-
(a) अनुसूचित जाति के (b) अनुसूचित जनजाति के
(c) नगरीय समुदाय के (d) ग्रामीण समुदाय के

उत्तर-(a)
‘स्पेशल कंपोनेंट प्लान’ राजस्थान के अनुसूचित जाति निगम द्वारा अनुसूचित जातियों के समग्र विकास हेतु प्रारंभ किया गया है। इस योजना में जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों के द्वारा अनुसूचित जातियों की आय वृद्धि के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।



Q.18 यह कथन, ‘‘हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।’’ किससे जुड़ा है?
(a) असहयोग आंदोलन (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह (d) भारत छोड़ो आंदोलन

उत्तर-(d)
प्रश्नगत कथन भारत छोड़ो आंदोलन से संबद्ध है। 8 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो प्रस्ताव कतिपय संशोधनों के बाद पास कर दिया गया। इसमें गांधीजी द्वारा दिया गया यह वक्तव्य विशेष महत्त्वपूर्ण है, ‘‘संपूर्ण आजादी से कम किसी भी चीज से मैं संतुष्ट होने वाला नहीं, हो सकता है नमक टैक्स, शराबखोरी आदि को खत्म करने का प्रस्ताव अंग्रेज सरकार दे किंतु मेरे शब्द होंगे आजादी से कम कुछ भी नहीं। मैं आपको एक मंत्र देता हूं-‘करो या मरो’। इस मंत्र का आशय है या तो हम भारत को आजाद कराएंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।’’



Q.19 टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं-
(a) बांग्लादेश से (b) नेपाल से
(c) पाकिस्तान से (d) श्रीलंका से

उत्तर-(c)
टिड्डियां भारत में पाकिस्तान से प्रवेश करती हैं। टिड्डियों के नियंत्रण हेतु भारत में पांच टिड्डी सर्कल कार्यालय और 23 टिड्डी चौकियां हैं। ये सभी राजस्थान,गुजरात और हरियाणा में दो लाख वर्ग मीटर निर्दिष्ट रेगिस्तानी क्षेत्र में टिड्डी निगरानी और नियंत्रण के काम में लगे हैं।



Q.20 मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है -
(a) मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव से
(d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर.

उत्तर-(d)
मुख्य चुनाव आयुक्त को उन्हीं तरीकों से हटाया जा सकता है जो अनु. 124 (4) में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने के लिए वर्णित है। अतः संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार अथवा असमर्थता के आधार पर ही मुख्य चुनाव आयुक्त को उसके पद से हटाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment