Q.1 इस समय भारत का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग केंद्र है-
(a) अहमदाबाद (b) कानपुर
(c) मुंबई (d) सूरत
उत्तर-(c)
भारत का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग केंद्र मुंबई है। यहां कपड़ा मिलों की सर्वाधिक संख्या है।
Q.2 जैव-विविधता में परिवर्तन होता है :
(a) भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है।
(b) भूमध्य रेखा की तरफ घटती है।
(c) पृथ्वी पर एक समान रहती है।
(d) ध्रुवों की तरफ बढ़ती है।
उत्तर-(a)
जैव-विविधता भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है। जैव-विविधता पृथ्वी पर समान रूप से वितरित नहीं है। सर्वाधिक जैव-विविधता उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाती है। इसका कारण यह है कि यहां गर्म जलवायु एवं पादप तथा प्राणियों के विकास तथा वृद्धि के लिए अनुकूलतम दशाएं पायी जाती है।
Q.3 लोकनृत्य ‘राहुला’ का संबंध यू. पी. के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(a) पूर्वी क्षेत्र से (b) पश्चिमी क्षेत्र से
(c) मध्य क्षेत्र से (d) बुंदेलखंड क्षेत्र से
उत्तर-(d)
‘राहुला’ लोकनाट्य यू.पी. के बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित है। इस लोकनाट्य में शिक्षाप्रद लोक कथनों/कहावतों/शिक्षाओं का मंचन किया जाता है।
Q.4 निम्नलिखित में से कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’ से संबंधित है?
(a) लोकपाल (b) पंचायती राज पद्धति
(c) अंतर-राज्य परिषद (d) क्षेत्रीय राजनीति
उत्तर-(b)
‘तृण मूल लोकतंत्र’ (Grass Root Democracy) अर्थात ‘जमीनी स्तर पर लोकतंत्र’ का संबंध लोकतंत्र के विकेंद्रीकरण से है। भारत में स्वतंत्रता के पश्चात 2 अक्टूबर, 1959 को जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान के नागौर जिले में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की योजना का श्रीगणेश किया और इसी दिन उसे संपूर्ण राजस्थान में लागू कर दिया गया। इस लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण को ही ‘पंचायती राज’ कहा जाने लगा है। स्पष्ट है कि राजस्थान ही सबसे पहला राज्य है, जिसमें संपूर्ण राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना की गई। वर्ष 1993 में संविधान में 73वां संवैधानिक संशोधन करके पंचायती राज संस्था को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई।
Q.5 शिवालिक ........के बीच फैली हुई है।
(A) सिंधु और सतलज (B) पोतवार बेसिन और तीस्ता
(C) सतलज और काली (D) सतलज और तीस्ता
उत्तर-(B)
व्याख्या-शिवालिक या उप हिमालय श्रेणी को बाह्य हिमालय भी कहा जाता है। यह श्रेणी पोटवार बेसिन के दक्षिण से प्रारंभ होकर पूर्व में कोसी व तीस्ता नदियों तक फैली है। तीस्ता और रायडाक नदियों के निकट यह लुप्त हो जाती है। यह हिमालय की सबसे नवीन श्रेणी है।
Q.6 वैयक्तिक प्रयोज्य आय होती है-
(a) सदा वैयक्तिक आय के बराबर
(b) सदा वैयक्तिक आय से अधिक
(c) वैयक्तिक आय और अप्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर
(d) वैयक्तिक आय और प्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर
उत्तर-(d)
प्रयोज्य आय से अभिप्राय उस वैयक्तिक आय से है जो व्यक्तियों/परिवारों द्वारा उपभोग पर व्यय की जा सकती है। वैयक्तिक आय पूरे तौर पर उपभोग पर खर्च नहीं की जा सकती क्योंकि वह आय कर देने से पहले की होती है। इसलिए प्रयोज्य आय को जानने के लिए वैयक्तिक आय में से प्रत्यक्ष कर घटा दिए जाते हैं, अतः Disposable Income =Personal Income-Direct Taxes.
Q.7 देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है?
(a) देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि
(b) वर्ष के दौरान उत्पादित पूंजीगत माल की कीमत में वृद्धि
(c) ट्रेड यूनियनों की संख्या में वृद्धि
(d) देश के सामान्य कीमत स्तर में गिरावट
उत्तर-(a)
देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि के आधार पर किया जाता है।
Q.8 निम्नलिखित मसालों में से कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?
(a) जीरा (b) लौंग
(c) काली मिर्च (d) हल्दी
उत्तर-(b)
लौंग ‘यूजीनिया कैरियोफाइलेटा’ (Eugenia Caryophyllata) नामक मध्यम कद वाले सदाबहार वृक्ष की सूखी हुई पुष्प कलिका है।
Q.9 निम्नलिखित में से किस एक ने सन 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की?
(a) दि दक्कन एसोसिएशन (b) दि इंडियन एसोसिएशन
(c) दि मद्रास महाजन सभा (d) दि पूना सार्वजनिक सभा
उत्तर-(d)
पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना 1870 में एम.जी. रानाडे तथा जी.वी. जोशी द्वारा की गई थी। रानाडे ने सभा को विलक्षण नेतृत्व प्रदान किया। 1875 में इस संस्था ने ब्रिटिश संसद में भारतीयों के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष याचिका प्रस्तुत की।
Q.10 निम्नलिखित जल-प्रपातों में से कौन वेनेजुएला में अवस्थित है?
(a) विक्टोरिया प्रपात (b) एंजिल प्रपात
(c) एल्फ्रेड क्रीक प्रपात (d) टुगेला प्रपात
उत्तर-(b)
वेनेजुएला में कैरो नदी (ओरीनिको नदी की सहायक) पर स्थित एंजिल नामक प्रपात विश्व का सबसे ऊंचा प्रपात (979 मी.) है। यह गुयाना पठार में स्थित है।
Q.11 निम्नलिखित में कौन से स्थान कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) यमुना नगर (2) गुवाहाटी
(3) शाहाबाद (4) बल्लारपुर
उत्तर-(b)
यमुना नगर (हरियाणा), गुवाहाटी (असम) और बल्लारपुर (महाराष्ट्र) कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं जबकि शाहाबाद (बिहार) में कागज विनिर्माण उद्योग नहीं है।
Q.12 सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
(a) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों में
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में
उत्तर-(a)
सर्वाधिक जैव विविधता उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों में पाई जाती है। इस क्षेत्र का विस्तार 10o उ. तथा 10o द. अक्षांशों के मध्य पाया जाता है। इन क्षेत्रों में पादप तथा प्राणियों के विकास तथा वृद्धि के लिए अनुकूलतम दशाएं पायी जाती हैं क्योंकि इसमें वर्ष भर उच्च वर्षा तथा तापमान रहता है। इसी कारण इसे अनुकूलतम बायोम (Optimum Biome) भी कहा जाता है।
Q.13 यू.पी. को समय-समय पर दिए गए नामों को संबंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-
A. उत्तर पश्चिमी 1. 1950
B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत 2. 1937
C. संयुक्त प्रांत 3. 1877
D. उत्तर प्रदेश 4. 1836
उत्तर-(c)
सही सुमेलन इस प्रकार है-
उत्तर पश्चिमी 1836
आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत 1877
संयुक्त प्रांत 1937
उत्तर प्रदेश 1950
Q.14 पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?
(a) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक-स्तरीय संरचना।
(b) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्वि-स्तरीय संरचना।
(c) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रि-स्तरीय संचरना।
(d) ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतुःस्तरीय संरचना।
उत्तर-(c)
संविधान के अनुच्छेद 243 (ख) के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन त्रि-स्तरीय है-ग्राम स्तर, मध्यवर्ती (खंड) स्तर एवं जिला स्तर पर। किंतु मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत का उस राज्य में गठन नहीं किया जा सकेगा, जिसकी जनसंख्या 20 लाख से कम है।
Q.15 ‘नन्दी हिल्स’ किस शहर के पास बसा हुआ है?
(A) बंगलौर (B) मैसूर
(C) हुबली (D) चेन्नई
उत्तर-(A)
व्याख्या-‘नन्दी हिल्स’ कर्नाटक राज्य के चिक्काबल्लापुर जिले में अवस्थित है। यह बंगलौर से लगभग 60 किमी. की दूरी पर अवस्थित है।
Q.16 प्रति व्यक्ति आय =
(a) निवल राष्ट्रीय उत्पाद / कुल जनसंख्या
(b) कुल जनसंख्या / राष्ट्रीय आय
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद / कुल जनसंख्या
(d) राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या
उत्तर-(d)
प्रति व्यक्ति आय =
= निवल राष्ट्रीय उत्पाद (कारक लागत पर)/ कुल जनसंख्या
Q.17 आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्न में से किसको शामिल नहीं किया जाता?
(a) किराया (b) मिश्रित आय
(c) पेंशन (d) अवितरित लाभ
उत्तर-(c)
आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय किराया, मिश्रित आय तथा अवितरित लाभ को शामिल किया जाता है जबकि पेंशन को इसमें शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि यह हस्तांतरण आय (Transfer Income) है।
Q.18 लौंग है-
(a) तना की गांठें (b) जड़ की गांठें
(c) बन्द कलियां (d) बीज
उत्तर-(c)
लौंग (Cloves) बन्द कलियां हैं जिनका उपयोग भोज्य-पदार्थ, दांतों के दर्द निवारक इत्यादि में किया जाता है। लौंग के पौधे का वानस्पतिक नाम ‘शाइजियम एरोमेटिकम’ (Syzygium Aromaticum) है जो कि कुल-मिर्टेसी (Family - Myrtaceae) के अन्तर्गत आता है। इसका जन्म-स्थल इण्डोनेशिया को माना गया है तथा इसका उपयोग समस्त विश्व में किया जाता है। यह एक सदाबहार वृक्ष है जिसकी उफ्रंचाई 10-20 मीटर तक होती है तथा इसकी पत्तियां बड़ी एवं अण्डाकार (Oval) होती हैं।
Q.19 भारत में जिस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई उसका नाम था-
(a) ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
(b) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
(c) सेटलर्स एसोसिएशन
(d) जमींदारी एसोसिएशन
उत्तर-(d)
जमींदारी एसोसिएशन या लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना 1838 ई. में कलकत्ता में हुई थी। यह पहली राजनीतिक संस्था/संगठन थी जिसने संगठित राजनीतिक प्रयासों का शुभारंभ किया तथा शिकायतों को दूर करने के लिए संवैधानिक उपचारों का प्रयोग किया। इसका उद्देश्य जमींदारों के स्वार्थों की रक्षा करना था। इसके संस्थापक द्वारकानाथ टैगोर एवं उनके सहयोगी जमींदार थे।
Q.20 कौन सी जलसंयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
(a) बास्पोरस (b) जिब्राल्टर
(c) डोवर (d) बेरिंग
उत्तर-(b)
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करने वाली जलसंधि ‘जिब्राल्टर’ (Gibraltar) है। यह अटलांटिक महासागर एवं भूमध्य सागर को जोड़ती है। प्राचीनकाल में इसे ‘पिलर्स ऑफ हरक्यूलिस’ (Pillars of Hercules) कहा जाता था।
Q.21 भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था-
(a) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948
(b) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956
(c) समाजवादी नमूने (पैटर्न) के समाज की स्थापना का कांग्रेस पार्टी का प्रस्ताव
(d) उद्योग अधिनियम, 1951
उत्तर-(d)
उदारीकरण होने तक उद्योग अधिनियम, 1951 के तहत नए औद्योगिक उपक्रम की स्थापना करने, वर्तमान उपक्रम द्वारा नई मद का विनिर्माण करने, उद्योग के स्थल में परिवर्तन करने, वर्तमान क्षमता में पर्याप्त रूप से विस्तार करने और अन्य सभी प्रयोजनों के लिए औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत होती थी। लेकिन नई औद्योगिक नीति के तहत इन प्रक्रियाओं को उदार बनाया गया है और इसमें बहुत से उद्योगों को औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने से छूट दी गई है। आज के परिदृश्य में उद्योग अधिनियम, 1951 के तहत केवल उद्योगों की 5 श्रेणियों को लाइसेंस की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment