सामान्य ज्ञान

Study Materials

Sunday, February 18, 2018

परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स माह फ़रवरी-2017


आगामी  सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स माह फ़रवरी 2017 के पोस्ट किये है। आप इन सभी सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स को बहुत ही ध्यान पूर्वक पड़ लीजिये। ताकि आपको परीक्षा में पूछे जाने पर तुरंत उत्तर दे सके और अपनी परीक्षा में सफलता हासिल कर सके। यही हमारी कामना है आप सभी Students के साथ। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है पढ़ाई करना - current affairs download, pdf gk download, current gk pdf, download

Q.1 : हाल ही में, आई रिपोर्ट के अनुसार ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
-- 42वां

Q.2 : हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किसे वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना है?
--अर्थर वान डोरेन

Q.3 : हाल ही में, किसे वर्ष 2016 हेतु साहित्य अकादमी भाषा सम्मान प्रदान किया गया है?
--शेष आनंद मधुकर

Q.4 : हाल ही में, कच्चे इस्पात उत्पादक के मामले में दुनियाभर में भारत कौनसा सबसे बड़ा देश बना है?
-- तीसरा

Q.5 : किस देश ने हाल ही में, दुनिया के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया है?
--जापान

Q.6 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, दहेज प्रथा की समाप्ति हेतु योजना आरंभ की है?
-- उत्तरप्रदेश

Q.7 : किस देश की सरकार ने हाल ही में, आगामी 15 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है?
--मालदीव

Q.8 : कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक नियुक्त किये गये है?
-- सुदीप लखटकिया

Q.9 : हाल ही में, भारत ने अग्नि-I (A) बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता है?
-- 900 किलोमीटर

Q.10 : हाल ही में, आई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017-2018 में भारत में बेरोज़गारी दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि बताई गयी है?
-- 3.5%

Q.11 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, संत गुरु रविदास सहायता योजना आरंभ की है?
-- हरियाणा

Q.12 : हाल ही में, 07 फरवरी 2018 को भारत ने किस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है?
पृथ्वी-2

Q.13 : किस राज्य में हाल ही में, आनंद कारज मैरिज एक्ट लागू हुआ है?
--दिल्ली

Q.14 : किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 का ख़िताब जीता है?
--भारत

Q.15: हाल ही में, कौन एकदिवसीय मैचों में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी है?
-- झूलन गोस्वामी


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment