सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, November 6, 2017

करंट अफेयर्स नवंबर 2017 प्रथम सप्ताह परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण

फ्रेशकररेंट जी.के. कॉम आप सभी स्टूडेंट्स  नवंबर 2017 के प्रथम सप्ताह 01/11/2017  से 05/11/2017 तक के देश व् विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाये आपके समछ प्रस्तुत कर रहे है, इसमें दी गई जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में आईएएस, पसीएस, एसएससी, बैंक , एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

• विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-5 नवम्बर 
• World Tsunami Awareness Day is celebrated on 5th November

• नीति आयोग के अनुसार भारत जिस वर्ष तक गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो जायेगा-2022 
• According to the Policy Commission, India will be free from poverty, corruption and terrorism - 2022

• जिस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया- भारत 
• The country which made the world record with 918 kg khichdi - India

• विश्व युवा गोष्ठी 2017 जिस देश में आयोजित की जा रही है- मिस्र 
• World Youth Meet 2017 in which country is being organized - Egypt

• जिस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान 04 नवंबर 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- लेबनान 
• The country's Prime Minister Sad Hariri resigned from his post on 04 November 2017 during a visit to Saudi Arabia - Lebanon

• हाल ही में जिस देश ने कोकीन के उत्पादन को घटाने हेतु संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- कोलंबिया 
• Recently, the country which has signed a $ 300 million agreement with United Nations to reduce the production of cocaine - Colombia
Advertisement 

• जिस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को ऋण सहायता हेतु 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिए 03 नवंबर 2017 को सरकार के साथ समझौता किया- यस बैंक 
• The bank, which signed an agreement with the government on November 03, 2017 to provide 1000 crore rupees for loan assistance to food processing projects - Yes Bank

• संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल ही में डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु जिस योजना का शुभारंभ किया- दीनदयाल स्पर्श योजना 
• Communication Minister Manoj Sinha recently launched the scheme to promote the postage stamp collection - Deendayal Touch Scheme

• रामनाथ कोविंद ने जिस शहर में 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली 
• Ramnath Kovind inaugurated the 21st World Mental Health Conference in which city- New Delhi

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक पार्क बनाने हेतु 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का समझौता किया है- हरियाणा सरकार 
• Recently, the state government has signed an agreement with more than Rs 20,000 crore for the construction of a logistic park - the government of Haryana

• जिस देश के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया 
• The country's scientists have announced the discovery of the oldest spiral galaxy in the universe - Australia

• जिस देश के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है- अमेरिका  
 The country of which a group of scientists has succeeded in preparing Smart Solar Greenhouse - America
Advertisement 

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment