सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, November 11, 2017

सामान्य ज्ञान भाग -26 : GK in hindi Science Question and Answer for Exam

Hello Students, प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी विज्ञानं के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पोस्ट किये जा रहे है। इन्हे आप जरूर पड़ लीजिये हो सकता है, की परीक्षा में इन में से कोई भी प्रश्न आ जाये, इसलिए बेहतर यही है। की आप इन सभी प्रश्नो को अच्छी तरह से याद कर लीजिये। और अपनी परीक्षा तथा लक्ष्य को हासिल कीजिये। 

1. निम्नलिखित में से पृथ्वी के अपमार्जक कौन है ? 
ANS-फफूंदी और बैक्टीरिया  

2. निम्नलिखित में से कौन सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है ? 
ANS- भाप-अंगार गैस

3. सूर्य और प्रथ्वी के बीच में चंद्रमा कब आता है ? 
ANS- सूर्य ग्रहण 

4. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ? 
ANS-जीवाणु 

5. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? 
ANS-विटामिन ए 

6. अमीबता से क्या रोग होता है ? 
ANS -आमतिसार 

7. जंगरोधी इस्पात का निर्माण इस्पात का मिश्रात्वं किस से होता है ? 
ANS क्रोमियम और निकिल 

8. आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है ? 
Ans- माल्टोस 

9. वायु गुहिकों की उपस्थिति किसका अनुकूलन है ? 
ANS – जल पादक 

10. निम्न में से कौन उर्जा प्रदान नहीं करता ? 
ANS विटामिन 

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 


No comments:

Post a Comment